महंगा हुआ रेल का सफर! रेलवे ने बढ़ाया छोटी दूरी की पैसेंजर ट्रेनों का किराया, मचा बवाल तो कही ये बात

0
15

नई दिल्ली / भारतीय रेल ने कम दूरी की यात्रा के किराये में इजाफा किया है | किराये में इजाफे को लेकर इंडियन रेलवे ने कहा है कि अनावश्यक यात्राओं में कमी लाने के लक्ष्य से किराए में मामूली वृद्धि की गई है | कोविड-19 लॉकडाउन में छूट के बाद से रेलवे सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चला रही है | शुरुआत में सिर्फ लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था लेकिन अब कम दूरी की यात्री ट्रेनों को भी चलाया जा रहा है | किराये को लेकर रेलवे सूचित करना चाहता है कि यात्री और कम दूरी की अन्य ट्रेनों के किराए में यह मामूली बढ़ोत्तरी लोगों को अनावश्यक यात्राएं करने से रोकने के लिए किया गया है |

रेल मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विशेष प्रावधान के तहत इन ट्रेनों का किराया इतनी ही दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट जितना तय किया गया है | यात्री और लोकल ट्रेन सेवा फिर से शुरू करने के बाद रेलवे को किराए में इजाफे को लेकर यात्रियों की आलोचना झेलनी पड़ी थी | उदाहरण के लिए अमृतसर से पठानकोट का किराया अब 55 रुपये है जो पहले 25 रुपये था. इसी तरह जालंधर से फिरोजपुर तक डीएमयू का किराया 30 रुपये से बढ़कर 60 रुपये हो गया है |

ये भी पढ़े : महंगाई पर नहीं लग पा रही लगाम, आम आदमी को फिर लगा झटका, फरवरी में तीसरी बार बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, इतनी महंगी हुई रसोई गैस

इंडियन रेलवे का कहना है कि कोविड-19 अभी भी है और कुछ राज्यों में स्थिति बिगड़ रही है | कई राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है और उन्हें यात्रा करने के लिए हतोत्साहित किया जा रहा है | किराए में मामूली वृद्धि को ट्रेनों में भीड़ होने से और कोविड-19 को फैलने से रोकने के रेलवे के प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए |

बता दे कि कानपुर और फैजाबाद के लिए सोमवार से शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने बढ़े हुए किराए को लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया था | नाराज यात्रियों ने कहा कि आखिर ट्रेन में ऐसी क्या सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं कि किराया 20 की जगह 45 रुपया कर दिया गया है | साथ ही यात्रियों ने ये आरोप लगाया कि एमएसटी धारकों को यात्रा की सुविधा नहीं देना यह साबित करता है कि रेलवे प्रशासन सिर्फ और सिर्फ वसूली पर उतारू है | यात्रियों के हंगामे के बाद रेलवे प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि पैसेंजर ट्रेन को मेल-एक्सप्रेस की तर्ज पर चला रहा है | इसके चलते ट्रेन का किराया भी बढ़ा हुआ लिया जा रहा है |