मुंबईः महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र तट पर मिले संदिग्ध बोट मामले में राज्य की एटीएस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है. इस संदिग्ध बोट से गुरुवार को 3 एके 47 के साथ कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. पुलिस ने बाद में बोट से 2 तलवारें और 2 चॉपर (धारदार चाकू) भी बरामद किए थे. यह लावरिस नाव रायगढ़ जिले में स्थित हरिहरेश्वर समुद्र तट पर मिली थी. हरिहरेश्वर समुद्र तट मुंबई से 200 और पुणे से 170 किलोमीटर दूर है. हरिहरेश्वर तट से करीब 32 किलोमीटर दूर भारदखोल में एक लाइफ बोट भी मिली, जिसके बाद आतंकी साजिश की आशंका गहरा गई.
इस बारे में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि नाव एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की है, जो मस्कट से यूरोप जा रही थी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक समुद्र में नाव का इंजन खराब हो गया था. आगामी त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नाव से तीन AK-47 राइफलें मिलीं. आधी टूटी हालत में नाव हाईटाइड के कारण कोकण तट की ओर आ गई. केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है. किसी भी परिणाम की किसी भी संभावना को हल्के में नहीं लिया जाएगा.
फडणवीस ने कहा- किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है. महाराष्ट्र में मिली इस संदिग्ध नाव से गुजरात के पोरबंदर तट पर पूर्व में मिली संदिग्ध नाव और उसके बाद मुंबई में हुए 26/11 जैसी आतंकी साजिश की आशंका पैदा हो गई थी. मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकवादी हमले में भी टेररिस्ट नाव के जरिए ही शहर के समुद्र तट पर उतरे थे.
1993 ब्लास्ट से पहले रायगढ़ में ही उतारे गए थे RDX
रायगढ़ के समुद्र तट पर पहले भी संदिग्ध गतिविधियां होती रहीं हैं. कहा जाता है कि 1993 के मुंबई ब्लास्ट के पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के निर्देश पर यहीं के शेखाड़ी तट पर विस्फोट के लिए इस्तेमाल किए गए आरडीएक्स उतारे गए थे. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर नाव कहां से आई और इसमें मिले हथियार किसने भेजे. क्या नाव में कोई सवार होकर आया था और यदि आया था तो वह कहां है?
इस लावारिस बोट के बारे में अब तक मिली जानकारी
पुलिस बोट को रस्सी के सहारे समुद्री लहरों के बीच से खींचकर किनारे पर ले आई. इसमें काले रंग के बॉक्स में 3 AK-47 राइफलें और कारतूस मिले. पुलिस ने बताया कि जिस बॉक्स में ये हथियार रखे हुए थे, उस पर अंग्रेजी में नेप्च्यून मैरिटाइम सिक्योरिटी लिखा हुआ था. यह कंपनी ब्रिटेन की है. बरामद दस्तावेजों से पता चला कि बोट का नाम लेडी हाॅन है और इसकी मालकिन एक ऑस्ट्रेलियाई महिला हाना लॉन्डर्सगन हैं. उनके पति जेम्स होबर्ट बोट के कप्तान थे. 26 जून, 2022 को इस बोट का इंजन खराब हो गया था.इसमें मौजूद लोगों ने डिस्ट्रेस कॉल किया. कोरियन नेवी ने इन लोगों को रेस्क्यू किया था. रेस्क्यू करने के बाद इन्हें ओमान के हवाले कर दिया गया था.