रायगढ़ : दिनदहाड़े मकान मालिक ने खुदवा दी सडक़, निगम अधिकारियों को भनक तक नही 

0
9

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़/ रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों बेजा कब्जा के साथ-साथ अवैध निर्माण और मनमाने तरीके से मकान मालिक व ठेकेदार न केवल निमयों की धज्जियां उड़ा रहे हैं बल्कि करोड़ो की सडक़ खोदने से भी नही हिचकिचा रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा आज सुबह स्टेडियम के पीछे देखने को मिला जब नए निर्माण कार्य के दौरान स्टेडियम के पास से सर्किट हाउस की तरफ निकलने वाली सडक़ का एक बडा हिस्सा मनमाने तरीके से खोद दिया गया और उसका मलबा ठेकेदार ने अपने निर्माण स्थल पर उपयोग भी कर लिया। मजे की बात यह है कि शहर के बीचो बीच दिनदहाड़े इस प्रकार की तोडफ़ोड़ व भी नगर निगम द्वारा बनाई गई करोड़ो की सडक़ को नुकसान पहुंचाकर मकान निर्माण कार्य करना अपने आप में चौकाने वाली बात है। इस पूरे मामले में निर्माण कार्य से जुडा ठेकेदार व मकान मालिक सामने तक नही आया।

सडक़ को अवैध ढंग से खोदकर नुकसान पहुंचाने की जानकारी किसी ने निगम के सभापति जयंत ठेठवार को दी तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निगम की टीम जांच के लिए भेजने को कहा। समाचार लिखे जाने तक निगम की टीम मौके पर नही पहुंची थी।