कोरोना के बढते प्रकोप के चलते लगाए गए लॉकडाउन को लेकर रायगढ़ जिला प्रशासन सख्त , लोगों से की घरों में रहने की अपील 

0
3

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना /

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा बढ़ते ही जा रहा है , जो रायगढ़ जिले के लिए चिंता का विषय बन गया है । हांलाकि प्रशासन की ओर से इस संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यही नहीं मरीजों की संख्या में कमी लाने के लिए मास्क व सेनेटाईजर का नियमित इस्तेमाल के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है | लेकिन  इसके बाद भी संक्रमित लोगों की संख्या में कमी नहीं देखी गई | लिहाजा प्रशासन ने जिले में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया और जिले के समस्त नगरीय निकायों को  24 सितबंर की प्रात: पांच बजे से 30 सितबंर की रात 12 बजे तक की अवधि के लिए पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए दवाई दुकान, पेट्रोल पंप व कुछेक अन्य जरूरत की चीजों के लिए नियम व शर्तों के साथ निर्धारित अवधि तक संचालित किए जाने की छुट दी गई है । 

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पूरे जिले में बल तैनात किया गया है। बिना कारण घर से निकलने वालों की बड़ी संख्या में गाडिय़ों का चालान काटा जा रहा है और गाईडलाईन का उल्लघंन करने एफआईआर भी दर्ज किया जा रहा है।   

https://youtu.be/1gIaBzpqxA4

इसके पहले तीन दिन का समय भी शहरवासियों को जरूरत की वस्तुए लेने के लिए दिया गया। अब आज सुबह पांच बजे से जिले के समस्त नगरीय निकायों में लॉकडाउन लग गया। ऐसे में सुबह से प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहर की सडक़ों पर उतर आए। लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो सके, इस वजह से शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस के अधिकारी व जवान तैनात थे, जो हर आने जाने वालों से घर से निकलने का कारण पुछ रहे थे और आईकार्ड (पहचान पत्र)देखने के बाद ही उन्हें आगे जाने दे रहे थे। जो किसी बीमारी व दवाई के लिए अस्पताल व दवाई दुकान जा रहे थे, उनसे जानकारी लेने के बाद उन्हें जाने भी दिया गया। इस दौरान कुछेक ऐसे लोगों को भी पुलिस ने रोका, जो बिना कारण ही घर से निकले थे, जिन्हें पुलिस ने वापस घर जाने की सलाह देते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की बात कही। शहर के सत्तीगुड़ी चौक, केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड चौक, हेमूकलाणी चौक, शहीद चौक, जुटमिल क्षेत्र, चक्रधर नगर चौक सहित शहर के सभी चौक चौराहों पर थाना प्रभारी अपने अधिनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ मोर्चा संभाल रखे थे और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जूटे हुए थे।  इस संबंध में रायगढ़ कलेक्टर का कहना था कि आज से लॉकडाउन लगाया गया है और बिना कारण कोई भी बाहर न निकले। कोई दुकान अगर निर्धारित समय अवधि से अधिक समय खुलती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर उधर बिना कोई कारण से निकलता है तो उस पर भी कार्रवाई होगी। लॉकडान का पालन करे, तभी हम इस शहर में कोरोना पर काबू पा सकेंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना था कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पूरे जिले में बल तैनात किया गया है। बिना कारण घर से निकलने वालों की बड़ी संख्या में गाडिय़ों का चालान काटा जा रहा है और गाईडलाईन का उल्लघंन करने एफआईआर भी दर्ज किया जा रहा है।