Site icon News Today Chhattisgarh

तड़का चुनाव का: क्यों पंजाब के सीएम पद से हटाए गए थे कैप्टन, पिछले सप्ताह प्रियंका गांधी ने भी बताई थी वजह, अब राहुल राहुल ने बताई कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने की वजह…

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार खुलासा किया है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से क्यों हटाया गया था? 20 फरवरी को होने वाले आगामी पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कैप्टन पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली नहीं देना चाहते थे. 

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं आपको बताऊंगा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से क्यों हटाया गया. इसका कारण यह है कि वह गरीब लोगों को मुफ्त बिजली देने के लिए राजी नहीं हुए. उन्होंने कहा कि मेरा बिजली आपूर्ति कंपनियों के साथ अनुबंध है.’

इससे पहले 13 फरवरी को, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया था कि अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार को बदलना पड़ा क्योंकि इसे दिल्ली से भाजपा चला रही थी. कोटकपूरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा था, ‘यह सच है कि यहां 5 साल हमारी सरकार थी, यह भी सच है कि उस सरकार में कुछ कमियां थीं. हम कहीं रास्ता भटक गए थे.’

प्रियंका ने कहा, ‘उस सरकार ने पंजाब से चलना बंद कर दिया. वह सरकार दिल्ली से चलने लगी. दिल्ली में भी, कांग्रेस द्वारा नहीं, बल्कि भाजपा और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा चलाई जा रही थी. वह छिपा हुआ गठजोड़ सामने आ गया है. इसलिए हमें उस सरकार को बदलना पड़ा.’

आपको बता दें कि साल 2017 के चुनावों में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में सत्ता में आने वाली कांग्रेस ने पिछले साल सितंबर में अमरिंदर को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था. अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी अलग पार्टी बनाई है और वे भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. 

गुरुवार को राहुल गांधी ने पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी ने मजीठिया से माफी क्यों मांगी? राहुल गांधी ने कहा, ‘क्या मैंने या चन्नी जी ने मजीठिया से माफी मांगी, फिर केजरीवाल ने क्यों माफी मांगी. मेरे ऊपर 20-25 केस है, मैंने आज तक किसी से माफी नहीं मांगी.’ 

Exit mobile version