ओबामा की पुस्तक से राहुल – सोनिया और कांग्रेस की फजीहत, फिर भी ओबामा के खिलाफ प्रदेश के थानों में कोंग्रेसियों ने दर्ज नहीं कराई FIR, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का सियासी हमला, कहा – आश्चर्य है, अभी तक ओबामा के खिलाफ क्यों दर्ज नहीं की गई एफआईआर ? कहाँ है FIR मंत्री

0
4

रायपुर / अमेरिका के पूर्व-राष्ट्रपति की पुस्तक ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ही नहीं, उनकी मां और पार्टी की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए भी असहज स्थिति पैदा कर दी है। अपनी किताब में ओबामा ने राहुल को एक नर्वस लीडर करार दिया तो सोनिया के लिए कहा कि उन्होंने मनमोहन सिंह को इसलिए प्रधानमंत्री बनाया क्योंकि वो मनमोहन से कोई खतरा नहीं महसूस करती थीं। ओबामा ने कहा कि सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह का चुनाव काफी सोच-समझकर किया। ताकि वे राहुल की राह में रोड़ा ना बन सके |

इस पुस्तक के आज से बाजार में आ जाने से देश- दुनिया में कांग्रेस और राहुल गाँधी की चर्चा जोरो पर है | इस बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और उसके उन कार्यकर्ताओं की भी चर्चा छिड़ गई है जो बात – बात पर थाने का रुख कर लेते है | वे कांग्रेस की खिलाफत वाले किसी भी कदम की आलोचना सहने और उस पर अपनी राय जाहिर करने के बजाये थाने में FIR दर्ज करने की कवायत में जुट जाते है |

ये भी पढ़े :आज से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ बाजार में, बताया कई मायनों में सफल मानी जाती है आधुनिक भारत की गाथा, इसी किताब में कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी को नर्वस और अपरिपक्व बताया था बराक ओबामा ने, पढ़े पुस्तक का सार

इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने प्रदेश में कांग्रेस संगठन पर जोरदार तंज किया है। बराक ओबामा की किताब का हवाला देते हुए ट्वीट किया है कि ’बेहद आश्चर्य का विषय है कि कांग्रेस ने इस बार एफआईआर’ नहीं कराया है। ट्वीट में उन्होंने बकायदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को टैग किया है। दरअसल पत्रकारों और अपने विरोधियों के खिलाफ झूठी शिकायत करने के मामले में टीएस सिंहदेव का नाम अव्वल नंबर पर लिया जाता है | लिहाजा अजय चंद्राकर ने खासतौर पर उन्हें टैग करते हुए यह तंज कसा है |