‘मन की बात’ पर राहुल गांधी का तंज, जेईई-नीट परीक्षा की जगह हुई खिलौने पर चर्चा

0
7

दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ में खिलौनों पर चर्चा करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। राहुल ने कहा कि जेईई-नीट के उम्मीदवार चाहते थे कि पीएम मोदी परीक्षा पर चर्चा करें, लेकिन वह खिलौनों पर चर्चा कर चले गए। पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के समापन के बाद कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘जेईई-नीट के उम्मीदवार पीएम से ‘परीक्षा पर चर्चा’ विषय पर चर्चा चाहते थे, लेकिन पीएम ने ‘खिलौने पर चर्चा’ की।’ बताया जाता है कि देशभर में जेईई-नीट के उम्मीदवार कोरोना संकट के दौरान परीक्षा कराए जाने का विरोध कर रहे हैं। 

दरअसल, पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए खिलौना बाजार को लेकर ‘लोकल फॉर वोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने खिलौनों को बाहर से आयात करने के बजाय उन्हें स्थानीय तौर पर तैयार करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय खिलौने हमारे चिंतन का विषय है। हाल ही में, इस बात पर मंथन हुआ है कि भारत के बच्चों को नए-नए खिलौने कैसे मिलें। भारत खिलौना उत्पादन का बहुत बड़ा हब कैसे बने। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व खिलौना उद्योग सात लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का है लेकिन इसमें भारत की हिस्सेदारी बहुत कम है।

उन्होंने कहा कि ‘देश में स्थानीय खिलौनों की बहुत समृद्ध परंपरा रही है। कई प्रतिभाशाली और कुशल कारीगर हैं जो अच्छे खिलौने बनाने में महारत रखते हैं। विश्व खिलौना उद्योग सात लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का है, सात लाख करोड़ रुपयों का इतना बड़ा कारोबार, लेकिन भारत का हिस्सा उसमें बहुत कम है।’ 

ये भी पढ़े : मास्क नहीं पहनने वाले हो जाये सतर्क, अब मास्क नहीं लगाने वालों से वसूलेगा 200 रुपए जुर्माना, कलेक्टर ने जारी किया आदेश