नई दिल्ली / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट को लेकर केंद्र पर हमला किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपने की है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट 2021-22 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को ‘अपने पूंजीपति मित्रों’ को सौंपने की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरकार लोगों के हाथों में पैसे देने के बारे में भूल गई। मोदी सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपने की है।’
बजट पेश करने से पहले कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर कहा था, ‘बजट 2021 में एमएसएमई, किसानों और कामगारों की मदद की जानी चाहिए ताकि रोजगार का सृजन हो सके। लोगों के जीवन बचाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च बढ़ाया जाए। सीमाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च में बढ़ोतरी हो।’