दिल्ली वेब डेस्क / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर नया तंज कसा है | राहुल गांधी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भी केंद्र सरकार को घेरने में कोई नरमी नहीं बरती है | उन्होंने गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए भगवान गौतम बुद्ध को कोट किया | राहुल ने कहा कि तीन चीजें जो देर तक छिप नहीं सकतीं उनमें सूर्य, चंद्रमा और सत्य है | बाकायदा राहुल गांधी ने यह ट्वीट किया है | उसमे लिखा है कि ‘तीन चीज़ें जो देर तक छिप नहीं सकतीं- सूर्य, चंद्रमा और सत्य- गौतम बुद्ध | आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाए |’
दरअसल बीते लगभग तीन माह से राहुल गाँधी अचानक सक्रीय हुए है | केंद्र के खिलाफ निशाना साधने के किसी भी मौके से वे नहीं चूक रहे हैं | कोरोना वायरस संक्रमण का मामला हो या फिर चीन से सरहद विवाद | हाल ही में लद्दाख में LAC पर गलवान घाटी में चीन से हिंसक झड़प में सेना के जवानों के शहीद होने की घटना पर राहुल गांधी ने केंद्र को आड़े हाथों लिया था | सरहद के हर मोर्चे पर वे मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं |
राहुल गांधी लगातार अपने उस बयान को दोहरा रहे है, जिसमे उन्होंने कहा था कि लद्दाखी कह रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन ले ली | प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि किसी ने हमारी जमीन नहीं ली |साफतौर पर कोई तो झूठ बोल रहा है | इस बारे में राहुल गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया था | इस वीडियो में कुछ लोग कह रहे हैं कि चीनी सैनिक हमारे क्षेत्र में 15 किलोमीटर तक अंदर घुस गए हैं. इस वीडियो में एक शख्स यह भी कह रहा है कि हमारी जमीन पर चीन का कब्जा बढ़ता जा रहा है | गुरु पूर्णिमा के दिन राहुल गाँधी का यह तंज बीजेपी को कितना चुभा है, इसका इंतज़ार हो रहा है | फ़िलहाल बीजेपी की प्रतिक्रिया का इंतज़ार हो रहा है |