
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अमेरिका में अडानी समूह की जांच चल रही है और इसी वजह से पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने मजबूती से खड़े नहीं हो पा रहे हैं।
राहुल गांधी ने बुधवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “भारत, कृपया समझिए, पीएम मोदी ट्रंप की बार-बार की धमकियों के बावजूद उनके सामने मजबूती से नहीं खड़े हो पा रहे हैं, क्योंकि अमेरिका में अडानी के खिलाफ जांच चल रही है… मोदी जी के हाथ बंधे हैं।”
ट्रंप के बयान से जताई सहमति
राहुल का यह बयान तब आया है जब हाल ही में ट्रंप ने भारतीय अर्थव्यवस्था को “मृत” कहा था। राहुल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि “मैं खुश हूं कि ट्रंप ने सच बोला।” इस बयान पर भाजपा ने उन्हें आड़े हाथों लिया था।
अर्थव्यवस्था और चुनावी धांधली पर सवाल
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि “पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मृत अवस्था में है, बस मोदी सरकार इसे मानने को तैयार नहीं।”
7 अगस्त को राहुल गांधी के आवास पर INDIA गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है, जिसमें चुनावी धांधली, टैरिफ मुद्दे, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और ऑपरेशन सिंदूर जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
अडानी को लेकर केंद्र पर लगातार हमले
राहुल गांधी लगातार अडानी समूह और केंद्र सरकार के कथित संबंधों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। उनका यह ताजा बयान भारत-अमेरिका व्यापार और राजनीतिक संबंधों को लेकर नई बहस को जन्म दे सकता है।
अडानी जांच, मोदी-ट्रंप रिश्तों और वैश्विक आर्थिक दबावों को लेकर राहुल गांधी का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।