
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आरोप है कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस समर्थक वोटर्स को टारगेट कर उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा रहा है। बुधवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबूतों के साथ अपनी बात रखी। खास बात यह रही कि जिन मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए, उन्हें राहुल गांधी अपने साथ मंच पर लेकर आए।
सबूतों के साथ पेश किए आरोप
राहुल ने कहा कि कर्नाटक के आनंद विधानसभा क्षेत्र में 2023 के चुनाव के दौरान 6,018 वोट डिलीट किए गए। उन्होंने दावा किया कि असल संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। राहुल ने एक उदाहरण साझा करते हुए बताया कि एक बूथ लेवल अधिकारी के चाचा का नाम सूची से हटाया गया। जांच में पता चला कि पड़ोसी के नाम से वोट डिलीट हुआ, जबकि खुद पड़ोसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी। राहुल के मुताबिक, यह साफ संकेत है कि किसी “बाहरी ताकत” ने सिस्टम हाईजैक कर वोट डिलीट किए।
‘हाइड्रोजन बॉम्ब’ का जिक्र
राहुल गांधी ने कहा, “मैं देश और संविधान से प्यार करता हूं, इसलिए झूठ नहीं बोलूंगा। आज हम वोट डिलीशन का मामला उजागर कर रहे हैं। हाइड्रोजन बॉम्ब आ रहा है।” उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाया कि वह “वोट चोरों की रक्षा” कर रहे हैं।