
नई दिल्ली: कांग्रेस कमेटी (AICC) की अहम बैठक मंगलवार को अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया और पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। बैठक में राहुल गांधी ने विशेष रूप से उन 48 लोकसभा सीटों पर ध्यान केंद्रित किया, जहां कांग्रेस को भाजपा से बेहद कम अंतर से हार मिली थी। उन्होंने बताया कि इन सीटों पर बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के सफल मॉड्यूल को लागू किया जाएगा।
बेंगलुरु मध्य मॉडल का महत्व
राहुल गांधी ने बेंगलुरु मध्य सीट के मॉड्यूल का उदाहरण देते हुए कहा कि इसमें स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के सहयोग से मतदाताओं तक सीधे पहुंचना, उनके मुद्दों को समझना और संगठित प्रचार करना शामिल था। इस रणनीति की सफलता को देखते हुए कांग्रेस अब इसे अन्य 48 निकट हार वाली सीटों पर लागू करने की योजना बना रही है। इसके तहत मतदाता जागरूकता अभियान, बूथ-स्तरीय संगठन सुदृढ़ करना और स्थानीय नेतृत्व को प्रोत्साहित करना शामिल है।
रणनीति का लक्ष्य और विशेष योजनाएँ
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन सीटों पर हार के कारणों, स्थानीय मुद्दों और मतदाता व्यवहार का गहन विश्लेषण किया जाएगा। कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि थोड़े प्रयास और बेहतर समन्वय से अगले चुनाव में नतीजे बदले जा सकते हैं। विशेष योजना में युवा और महिला मतदाताओं को जोड़ने, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए प्रचार को प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया जाएगा।