राहुल गांधी बोले- सत्य के लिए लड़ने वालों को डराया नहीं जा सकता, गाँधी परिवार के ट्रस्ट और फॉउंडेशन के खिलाफ ED की जाँच को लेकर राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार को कोसा,

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि “मिस्टर मोदी को लगता है कि सारी दुनिया उनके जैसी है | वो सोचते हैं कि हर किसी की कोई कीमत होती है या हर किसी को डराया जा सकता है | वो ये कभी नहीं समझेंगे कि जो सच्चाई के लिए लड़ते हैं उनकी कोई कीमत नहीं होती है और उन्हें डराया नहीं जा सकता है |

दरअसल राहुल गाँधी के इस ट्वीट को राजीव गांधी फाउंडेशन सहित नेहरू- गांधी परिवार से संबंधित तीन ट्रस्ट की जांच के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम गठित करने और मामले की ED से जाँच कराने के केंद्र सरकार के निर्देश की प्रतिक्रिया माना जा रहा है | कांग्रेस ने इसे केंद्र की डराने वाली कार्रवाई बताया है |

बुधवार को केंद्र सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन सहित नेहरू-गांधी परिवार से संबंधित तीन ट्रस्ट की जांच के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम गठित की है | इसमें राजीव गाँधी फॉउन्डेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्रस्ट की जाँच होंगी | इन ट्रस्टों में धनशोधन और विदेशी चंदा सहित विभिन्न कानूनों के उल्लंघन का आरोप है |

दिल्ली में राजनैतिक गलियारों में उस समय गहमा गहमी मच गई जब सरकार ने इन तीनों ट्रस्ट की जाँच का ऐलान किया | केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक अंतर-मंत्रालयी टीम का नेतृत्व प्रवर्तन निदेशालय के एक विशेष निदेशक करेंगे |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : कांग्रेस – चीन लिंक की होंगी जाँच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिए जाँच के आदेश, कमेटी गठित, राजीव गाँधी फॉउन्डेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्रस्ट की होगी जाँच, ED के स्पेशल डायरेक्टर को सौंपी गई जाँच, मनी लॉन्ड्रिंग और इनकम टैक्स एक्ट के तहत जाँच के निर्देश

प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम, आय कर कानून, विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के विभिन्न कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने के मामलों में जांच में समन्वय के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम गठित की है |’’ माना जा रहा है कि केंद्र की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ और सख्त रुख अपना सकती है |