कोरोना संकट पर बोले राहुल गांधी- लॉक डाउन कोविड-19 का हल नहीं, यह एक Pause बटन की तरह

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की | इसमें उन्होंने कोरोना संकट को लेकर सरकार पर कुछ सवाल उठाए और कुछ सुझाव भी दिए | उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के जरिए हम कोरोना वायरस के संकट को हरा नहीं पाएंगे | ये सिर्फ एक PAUSE बटन की तरह काम कर रहा है |  राहुल गांधी ने कहा कि देश में कोरोना को हराने का एक ही तरीका है कि इसकी टेस्टिंग बढ़ाई जाए | देश में रैंडम टेस्टिंग होनी चाहिए | देश में अब इमरजेंसी जैसे हालात है | एक जिले में औसतन सिर्फ 350 टेस्ट हो रहे हैं जो नाकाफी हैं |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के बस्तर में सहायक आरक्षक और जगदलपुर में ग्रामीण की नक्सलियों ने की हत्या ,  सुकमा में पांच नक्सली गिरफ्तार

राहुल गांधी ने कहा कि देश में टेस्टिंग की दर बहुत कम है और इसके चलते ही हमें कोरोना वायरस के मरीजों की सही संख्या के बारे में पता नहीं चल पा रहा है | जब देश से लॉक डाउन हटेगा तो कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ेगा | हमें इस सच्चाई को समझना होगा | राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्यों को पैसा देना चाहिए और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को और ज्यादा ताकत देनी चाहिए | सरकार के पास गोदामों में अनाज भरा हुआ है और इसे सरकार को गरीबों को देना चाहिए |