Site icon News Today Chhattisgarh

स्मृति ईरानी की गैससिलेंडर वाली फोटो शेयर कर बोले राहुल गांधी- मैं भी सहमत , महंगी रसोई गैस के विरोध में इसी तरह से बीजेपी ने किया था प्रदर्शन , स्मृति ईरानी के जवाब का इंतजार 

दिल्ली वेब डेस्क / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर एक ऐसी फोटो पोस्ट की है जिसमे UPA सरकार के कार्यकाल में गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने प्रदर्शन किया था | बुधवार को एनडीए के कार्यकाल में एक ही झटके में घरेलू रसोई गैस की कीमत लगभग 150 रूपये का इजाफा कर दिया गया | इसी कड़ी में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को राहुल गांधी ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पर स्मृति ईरानी की गैस सिलेँडर के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की। राहुल गांधी ने ट्विटर पर जो फोटो शेयर की है उसमें स्मृति और बीजेपी के कुछ अन्य नेता एवं कार्यकर्ता पूर्व की संप्रग सरकार के खिलाफ एलपीजी सिलेंडर लेकर बैठे नजर आ रहे हैं। 

फोटो शेयर कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘मैं बीजेपी के इन सदस्यों से सहमत हूं क्योंकि वे एलपीजी सिलेंडरों में 150 रुपये की मूल्य वृद्धि का विरोध कर रहे हैं।’ महज कुछ ही घंटों के भीतर राहुल गांधी द्वारा शेयर की गई इस फोटो को 25 हजार से ज्यादा यूजर्स ‘पसंद’ कर चुके हैं। वहीं, इस ट्वीट को सात हजार से अधिक रि-ट्वीट मिल चुके हैं।

दरअसल, रसोई गैस की कीमतों में बुधवार को 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम वृद्धि की गई। सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी। हालांकि, सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है। इससे सब्सिडी वाले सिलेंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा। कंपनियों ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गई है। फ़िलहाल राहुल गांधी के इस ट्वीट पर लोगों को स्मृति ईरानी के जवाब का इंतजार है | 

Exit mobile version