
राहुल गांधी का आरोप: ट्रंप के दबाव में मोदी ने कार्रवाई रोकी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 27 अगस्त को बिहार के मुजफ्फरपुर में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रैली के दौरान दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर पाकिस्तान में आतंकी शिविरों के खिलाफ भारत की कार्रवाई तुरंत रोक दी थी। राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप ने मोदी को फोन कर कहा कि युद्ध को 24 घंटे के अंदर बंद कर दें, और प्रधानमंत्री ने मात्र पाँच घंटे में कार्रवाई रोक दी।
ट्रंप का दावा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान युद्ध को परमाणु युद्ध में बदलने से रोका। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने टैरिफ और कारोबारी धमकियों का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री मोदी को युद्धविराम के लिए मजबूर किया।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस की कैबिनेट बैठक में बताया, “मैं भारत के मोदी से बात कर रहा था और पूछा कि तुम्हारे और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है। इसके बाद मैंने व्यापार और युद्धविराम दोनों पर चर्चा की।” उन्होंने यह भी कहा कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान ने वॉशिंगटन की मध्यस्थता में “पूर्ण और तत्काल” युद्धविराम पर सहमति जताई थी।
राजनीतिक और आर्थिक संदर्भ
ट्रंप के ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब भारतीय सामानों पर 27 अगस्त से 50 प्रतिशत नए शुल्क लागू होने वाले हैं। राहुल गांधी का दावा और ट्रंप के बयान ने भारत-पाकिस्तान संबंधों और चुनावी राजनीति दोनों में नया बहस का मुद्दा खड़ा कर दिया है।