
गया। कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के गया में आयोजित Vote Adhikaar Yatra की जनसभा में चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और अन्य दो चुनाव आयुक्तों – सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी पर वोट चोरी का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि अगर INDIA गठबंधन की सरकार केंद्र में बनी, तो इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा, “पूरा देश आपसे हलफनामा मांगेगा। हमें थोड़ा वक्त दीजिए, हम हर विधानसभा और लोकसभा सीट पर आपकी चोरी पकड़कर जनता के सामने रखेंगे।” उन्होंने बिहार में चल रहे SIR कार्यक्रम को बीजेपी के पक्ष में एक विशेष पैकेज बताते हुए इसे वोट चोरी का नया तरीका बताया।
राहुल गांधी ने आगे दावा किया कि चुनाव आयोग उनसे हलफनामा मांग रहा है, जबकि उनके अनुसार चुनाव आयोग की कार्रवाई स्वयं ही संदिग्ध है। उन्होंने मंच से कहा, “मैं जो कहता हूं, वह करता हूं। आज जो चुनाव आयुक्त हैं, वे मोदी सरकार के तहत काम कर रहे हैं। लेकिन एक दिन आएगा जब बिहार और दिल्ली दोनों जगह INDIA गठबंधन की सरकार होगी और तब इन तीनों चुनाव अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
इस दौरान राहुल गांधी के साथ RJD नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे, जिन्होंने भी चुनाव आयोग पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया।
वहीं, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि राहुल गांधी अपने आरोपों के समर्थन में हस्ताक्षरित हलफनामा नहीं देते, तो उनके सभी आरोपों को बेसलेस और अमान्य माना जाएगा। चुनाव आयोग ने पहले भी विपक्ष के इन आरोपों को भ्रामक और झूठा करार दिया था।