बिग बॉस में राधे मां , कंटेस्टेंट बनने मांगी मोटी रकम , एक हफ्ते की लेंगी इतनी फीस , बिग बॉस के दर में एंट्री ,  देखे वीडियों 

0
6

एंटरटेनमेंट डेस्क /  रिएलिटी शो बिग बॉस 14 जल्द ही शुरू होने वाला है | कोरोना काल में इस शो की टीआरपी पहले जैसे रहेगी या नहीं , कुछ नहीं कहा जा सकता | लिहाजा इसके निर्माता निर्देशक ऐसे कंटेस्टेंट की तलाश में है जो विवादित होकर भी टीआरपी जुगाड़ कर सकते है |  कंटेस्टेंटस को लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं | लेकिन सबसे चर्चित नाम राधे मां का है । हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो बिग बॉस के घर में एंट्री करती नजर आ रही थीं।इस वीडियों के चर्चा में आने के बाद राधे माँ के ऐसे शो में शामिल होने को लेकर बहस भी छिड़ गई है |

राधे मां का असल नाम सुखविंदर कौर है | उनका जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था। इनकी शादी 17 साल की उम्र में पंजाब के ही रहने वाले मोहन सिंह से हो गई। बताया जाता है कि उनके पति मिठाई की दुकान पर काम करते थे जबकि सुखविंदर भी पैसे कमाने के लिए कपड़े सिलती थीं। शादी के कुछ दिनों बाद राधे मां ने आध्यात्मिक जीवन अपना लिया , और मुंबई की राह पकड़ ली | कई लोग उनके काफिले में शामिल हो गए | राधा मां का लोगो के साथ विवाद भी सामने आया | इस विवाद में उन्हें चर्चा में ला दिया | देखते ही देखते राधे मां की माली हालत सुधर गई | उनकी गिनती अब करोड़पति लोगों में होती है | हालांकि संत समाज उन्हें आध्यत्मिक संत नहीं मानता | इससे बेपरवाह राधे मां अपनी राह पर लगातार आगे बढ़ रही है | 

अब राधे मां की फीस से जुड़ी खबर भी सामने आ रही हैं। एक खबर के मुताबिक राधे मां को एक हफ्ते के लिए 25 लाख रुपये बिग बॉस द्वारा बतौर फीस  के रूप में दिए जायेगे | माना यह भी जा रहा है कि राधे मां इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट होंगी। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है | राधे मां के वीडियों के सामने आने के बाद उनके करीबी ही उनकी फ़ीस को लेकर कई दावे कर रहे है | बिग बॉस की पिछला सीजन सफल रहा था और मेकर्स नहीं चाहते कि अब कोरोना काल में जब हर जगह घाटा ही नजर आ रहा है , ऐसे समय यह शो किसी भी तरह से टीआरपी के मामले में पीछे रहे।