रात अकेली का दमदार ट्रेलर रिलीज, शादी की रात, एक मर्डर और छह संदिग्ध, क्या मर्डर मिस्ट्री सुलझा सकेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बेहतरीन सस्पेंस, राधिका आप्टे भी लगीं दमदार

0
11

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे जैसे कई शानदार कलाकारों से सजी नेटफ्लिक्स ओरिजिनल ‘रात अकेली है’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है | फिल्म के ट्रेलर में एक से एक बढ़कर एक कलाकर तो है ही साथ ही सस्पेंस का भी भरपूर तड़का है |

ट्रेलर में दिखाया गया है कि ये एक मर्डर मिस्ट्री है जिसकी जांच जटिल यादव ( नवाजुद्दीन सिद्दीकी) कर रहे हैं | इसे लेकर पुलिस अधिकारी बने नवाज की रडार पर मृत के घर के सभी लोग हैं जिनमें राधिका आप्टे भी शक के घेरे में खड़ी नजर आ रही हैं | जटिल यादव मौत की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में जमींदार के घर पहुंचते हैं | वहां जाकर उन्हें समझ आता है कि घर में मौजूद परिवार के लोग कुछ न कुछ छिपा रहे हैं और ये केस उतना सिंपल नहीं है जितना दिख रहा है |

ट्रेलर को बेहद शानदार तरीके से काटा गया है | ट्रेलर में सिस्टम में मौजूद करप्शन को भी जगह दी गई है | कैसे नेता और बड़े अधिकारी उन्हें जांच करने से रोकते हैं | इस सब के बीच उन्हें इस गुत्थी को सुलझाने में समय लगता है |

https://www.instagram.com/tv/CCu2mDlJROB/?utm_source=ig_embed

रात अकेली है में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, निशांत दहिया, तिग्मांशु धूलिया और कई अन्य स्टार्स काम कर रहे हैं | इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 31 जुलाई को रिलीज किया जाएगा | फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है |

श्वेता ने कहा, “नवाज के साथ काम करना सीखने वाला अनुभव रहा |वह मास्टर ऑफ क्राफ्ट हैं और उनके साथ एक फ्रेम में नजर आने से आप भी अच्छे लगते हैं |”

उन्होंने कहा, “मैं ‘रात अकेली है’ में उनके साथ काम करने के अवसर को एक सम्मान और अवसर के रूप में ले रही हूं |संयोग से ‘हरामखोर’ मेरी पहली फिल्म थी, क्योंकि इसकी शूटिंग ‘मसान’ से पहले शुरू हुई थी | लेकिन यह बाद में रिलीज हुई| इसलिए मैं भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैंने नवाज भाई के साथ अपने करियर की शुरुआत की |”