Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के वकील और लेडी डॉन शाइस्ता परवीन के करीबी शौलत हनीफ से बुधवार (3 मई) को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पुलिस रिमांड पर है. उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस वकील शौलत हनीफ से कई अनसुलझे सवालों के जवाब मांगेगी.
अब तक की जांच में जो भी बातें निकल कर सामने आई हैं उन सब जवाबों को भी प्रयागराज पुलिस वकील शौलत हनीफ से वेरिफाई करेगी. वकील शौलत हनीफ ही ऐसा शख्स था जो शाइस्ता परवीन के हवाला कनेक्शन का साथी था. पैसे कहां जाने हैं, किसको जाने हैं और कहां से आने हैं, इन सबकी डिटेल वकील सौलत हनीफ के पास होती थी.
वकील सौलत हनीफ से ये सवाल पूछेगी प्रयागराज पुलिस
- वकील सौलत हनीफ को कब उमेश पाल हत्या के प्लान के बारे में जानकारी मिली?
- क्या खुद उसने उमेश पाल की रेकी की थी, क्योंकि हत्या के चंद दिनों पहले उमेश पाल के फोटोग्राफ व्हाट्सएप पर असद ने वकील सौलत हनीफ को भेजी थी?
- उमेश पाल की हत्या के लिए हथियार कहां से आए थे?
- शूटर को कितने पैसे दिए गए थे? उमेश पाल की हत्या से पहले कितने पैसे शूटर को दिए गए और हत्या के बाद कितने पैसे दिए गए?
- उमेश पाल की हत्या से पहले कौन से बिल्डर से हवाला के जरिए पैसा आया था?
- साबरमती जेल से अतीक अहमद, बरेली जेल से अशरफ, नैनी जेल से अली, लखनऊ जेल से उमर ने उमेश पाल की हत्या से पहले कॉल की थी? क्या क्या बातचीत हुई थी?
- शाइस्ता परवीन और वकील सौलत हनीफ अतीक अहमद के जेल जाने के बाद हवाला कारोबार को अपने हाथ में ले लिए थे?
8.कहां-कहां फैला है हवाला कनेक्शन? सबूत खुद हवाला के रुपए का वकील सौलत हनीफ के फोन से मिल चुका है. - प्रयागराज में कौन-कौन शाइस्ता परवीन के लिए सहानुभूति रखता है और कौन कौन शाइस्ता परवीन के मददगार हैं?
- अतीक अहमद के जेल जाने के बाद उस की काली कमाई को कहां-कहां इन्वेस्ट किया गया है?
- जब उमेश पाल अपहरण मामले में उमेश पाल की गवाही हो चुकी थी तो ऐसे में उमेश पाल की हत्या की साजिश क्यों रची गई? क्योंकि सब को यह मालूम था कि उमेश पाल के बयान के बाद अतीक अहमद को सजा होनी तय थी?