छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने दिनदहाड़े पीडब्लूडी कर्मचारी की गला रेत कर हत्या, इलाके के लोगों में दहशत का माहौल

0
13

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने दिनदहाड़े एक पीडब्लूडी कर्मचारी की हत्या कर दी गई। कर्मचारी की गला रेत कर हत्या की गई है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। दिनदहाड़े रिहायशी इलाके में हत्या से लोगों में दहशत का माहौल है। मृतक पीडब्लूडी विभाग में टाइम कीपर के पद पर पदस्थ था। ड्यूटी पर जाने के दौरान रास्ते में हत्या हुई है।

मृतक पीडब्ल्यूडी विभाग में टाइम कीपर के पद पर पदस्थ था और ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। तभी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ठीक सामने अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बारे में लोगों को पता चलते ही भीड़ लग गई। वहीं बेमेतरा कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का मुआयना किया। घटनास्थल को देखने से पता चलता है कि मृतक के साथ पहले झड़प हुई है, उसके बाद उसकी हत्या की गई है। बहरहाल आरोपी कौन है यह पता नहीं चल पाया है। मौके से कुछ दूरी पर मृतक का मास्क और चश्मा मिला है

गृह मंत्री आज बेमेतरा दौरे पर हैं मामले को लेकर बेमेतरा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। वारदात को लेकर पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे हैं क्योंकि शुक्रवार शाम को ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बेमेतरा दौरा है। गृहमंत्री जिला मुख्यालय में सूर्य नमस्कार चौक का लोकार्पण करेंगे।

आसपास के घरों में जहां सीसीटीवी लगे हुए हैं वहां से फुटेज तलाश किए जा रहे हैं। एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया कि कर्मचारी गणेश राम वर्मा उम्र 50 वर्ष घर से अपने पुत्र के साथ दफ्तर जाने निकला था। उसे उसके दुकान में छोड़ने के बाद वह अपने ऑफिस जा रहा था। इसी दौरान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ठीक सामने उसकी आरोपियों से झड़प हुई। जिसके बाद उसे बेरहमी से मारकर हत्या कर दी गई।