MP: रुई की जगह कंडोम का रैपर लगाकर करदी पट्टी, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

0
21

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मुरैना (morena) के पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों और ड्रेसरों की घोर लापरवाही सामने आई है. सिर पर ईंट गिरने से घायल एक महिला को पोरसा के सरकारी अस्पताल ने रुई की जगह कंडोम का पैकेट (Dressing with condom packet) चिपकाकर पट्टी लपेटकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. ऐसा कारनामा मेडिकल इतिहास में शायद पहली बार हुआ है.

कारनामा देख डॉक्टर भी परेशान
जिला अस्पताल में जब घाव साफ करने और टांके लगाने के लिए महिला के सिर पर लगी पट्टी को खोला गया तो डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी दंग रह गए. क्योंकि महिला के सिर पर रुई की जगह कंडोम का पैकेट चिपका मिला. इस घटना को पहले हल्के स्तर पर लिया गया, लेकिन वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और जांच के आदेश दिए. ZEE न्यूज के मुताबिक वार्ड बॉय को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.