Pushpa 2 Controversy: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन काफी समय से अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही एक बड़े विवाद में फंस गई है. दरअसल, इस फिल्म को लेकर हरियाणा के हिसार में खूब बवाल मच रहा है. हिसार जिले के एक गांव में इस फिल्म के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी गई है. आरोप लगाया गया है कि फिल्म में एक सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
साथ ही इस सीन को फिल्म से हटाने की भी मांग की गई है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि फिल्म के ट्रेलर में जानबूझकर एक धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है. ये शिकायत हिसार के कुलदीप कुमार ने दर्ज करवाई है. कुलदीप के मुताबिक, ट्रेलर में अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर के किरदार में दिखाया गया है और मां काली की तस्वीर भी नजर आई है. उन्हें लगता है ये सीन धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचा रही है.
Jio, Airtel, Vi और BSNL के लिए बड़ी खबर! 1 जनवरी से बदल रहा नियम, जानिए क्या है RoW Rule
Pushpa 2 Controversy: कुलदीप कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि वे ‘पुष्पा 2’ और इसके सभी कलाकारों का सम्मान करते हैं, लेकिन कुछ कलाकार पैसों के लिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. उन्होंने फिल्म से मां काली और अल्लू अर्जुन के अर्धनारीश्वर वाले सीन को हटाने की मांग की. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वे फिल्म को हरियाणा में रिलीज नहीं होने देंगे. हालांकि, अल्लू अर्जुन के फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया.
‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर 17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में एक बड़े इवेंट में लॉन्च किया गया था, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी शामिल हुए थे. ये फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फ़ासिल, जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2021 में आई ‘पुष्पा’ का सीक्वल है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हई थी. ‘पुष्पा 2’ में इसके आगे की कहानी दिखाई जाएगी.