Site icon News Today Chhattisgarh

हैरत में पंजाब पुलिस, कोरोना वायरस से लुधियाना के एसीपी की मौत, प्लाज्‍मा थैरेपी से इलाज की तैयारी से पहले तोड़ा दम, कई पुलिसकर्मी समेत परिजन क्वारेंटाइन में भेजे गए 

लुधियाना वेब डेस्क / पंजाब पुलिस हैरत में है | दरअसल लुधियाना के एएसपी की कोरोना वायरस ने जान ले ली है। लुधियाना नार्थ के एसीपी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | इस खबर से शनिवार को पुलिस महकमा शोक में डूब गया | इस दौरान अनिल कोहली के संपर्क में आए तीन लोगों के भी कोविड-19 के टेस्ट किए गए थे। इनमें एसीपी की पत्नी पलक कोहली, उसका ड्राइवर सिपाही प्रभजोत सिंह और अनिल कोहली के सब- डिवीजन के अधीन आने वाले क्षेत्र जोधेवाल का सब इंस्पेक्टर अर्शप्रीत ग्रेवाल शामिल हैं। इन सभी को क्वारेंटाइन किया गया है | 

52 वर्षीय एसीपी अनिल कोहली ड्यूटी के दौरान जाने अंजाने संक्रमण का शिकार हो गए थे | उनका एसपीएस अस्पताल लुधियाना में इलाज चल रहा था। वह कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे और हालत नाजुक थी। सिविल सर्जन ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। एसीपी कोहली मूल रूप से पंजाब के ही खन्‍ना के रहने वाले थे। डॉक्टरों के मुताबिक एसीपी अनिल कोहली का इलाज प्लाज्‍मा थैरेपी से करने की तैयारी की जा रही थी। इस बीच उनकी जान चले गई | यह पंजाब का पहला ऐसा केस होता, जिसमें प्लाजमा थैरेपी से इलाज होता | एसीपी के स्वजनों ने इसकी मंजूरी दे दी थी। 

इससे पहले डॉक्टरों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया था कि एसीपी के इलाज में इस प्लाजमा थैरेपी की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस थैरेपी का प्रबंध राज्य सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार और पीजीआइ के पूर्व डायरेक्टर डॉ. केके तलवाड़ कर रहे थे। 

ये भी पढ़े : सुकमा में डीआरजी को मिली सफलता , मुठभेड़ में पाँच लाख का ईनामी नक्सली ढेर , उड़ीसा शासन ने भी रखा था चार लाख ईनाम , विस्फोट सामग्री हथियार सहित पुरूष नक्सली का शव बरामद 

डॉ. तलवाड़ की पहल पर पीजीआइ के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. नीलम मरवाहा ने प्लाज्‍मा थैरेपी के लिए कोशिशों में नेतृत्व करने की सहमति दे दी थी। उधर पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या शनिवार शाम 5 बजे तक 202 दर्ज की गई | जबकि मौत का आंकड़ा 13 पहुँच गया है | वहीँ ठीक होने वालों की संख्या 27 है |  

Exit mobile version