Site icon News Today Chhattisgarh

कश्मीर के हंदवाड़ा हमले में मारे गए आतंकी का पंजाब कनेक्शन, कपूरथला में बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान से जुड़े गैंगस्टर बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला से दो ड्रम गन मशीन जप्त, बड़ी साज़िश की तरफ इशारा

कपूरथला वेब डेस्क / कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों को ठिकाने लगाने के बाद सरकारी एजेंसियां सरहद के भीतर मौजूद देश के दुश्मनों के खिलाफ सक्रिय हो गई है | कपूरथला में पाकिस्तान से जुड़े गैंगस्टर बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला के पास दो ड्रम गन मशीन देखकर तो पंजाब पुलिस भी हैरान है। पुलिस के मुताबिक यूएस सीक्रेट सर्विस के जर्मन मेड एसआईजी सुएर और आस्ट्रिया मेड ग्लाक पिस्टल की बरामदगी भी किसी बड़ी तबाही की ओर से इशारा कर रही है। 

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI कश्मीर के साथ साथ पाकिस्तान में भी आतंकवाद फ़ैलाने के चक्कर में है | लंबे अरसे बाद  पुलिस ने एक गैंगस्टर से भारी मात्रा में तबाही का सामान जप्त किया है | इसके पूर्व कई साल पहले ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान किसी आतंकी के पास ड्रम गन मशीन मिली थी। उसके बाद अब पहली बार पंजाब पुलिस के हाथ ड्रम गन मशीन लगी हैं, वो भी एक नहीं, बल्कि दो। यह बरामदगी साफ इशारा करती है कि इन हथियारों के पीछे कहीं न कहीं पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। 

डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि बिल्ला के पाकिस्तानी अवैध हथियारों की तस्करों से संबंध हैं | उन्होंने यह भी अंदेशा जाहिर किया था कि पाकिस्तान में शरण लिए बैठे केएलएफ और केजेडएफ संगठन से भी बिल्ला का मेलजोल है। माना जा रहा है कि कपूरथला में बरामद भारी तादाद में हथियारों, गोली-सिक्का, ड्रग मनी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से ही लाए गए हैं | पंजाब पुलिस समेत खुफिया एजेंसियों ने अब इस ओर अपनी निगाहे गड़ा दी है | 

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के गांव कमालपुर-मोठांवाल में पंजाब पुलिस की आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओसीसीयू), काउंटर इंटेलीजेंस जालंधर और जिला कपूरथला पुलिस ने बेहद संजीदगी और तालमेल के साथ हथियार बरामदगी के मिशन को कामयाब बनाया है | 

यह भी अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि पाकिस्तान पोषित गैंगस्टर बिल्ला से कश्मीरी आतंकियों का भी कनेक्शन है | हाल ही में श्रीनगर में मारे गए आतंकी रियाज नायकू के साथ उनकी लिंक की भी जांच को जोर दिया जा रहा है |  

दरअसल यह सवाल भी बड़ा है कि कर्फ्यू और लाक डाउन के बीच इतना बड़ा जखीरा गांव मोठांवाल पहुंचा कैसे। अगर यह पहले से यहां मौजूद था तो कब यहां लाया गया। हालांकि अभी तक इस सवाल पर पुलिस का कोई अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है। सभी पूछताछ का दौर जारी रहने का हवाला देकर आगामी दिनों में खुलासा करने की बात कह रहे हैं। 

यह भी बड़ा सवाल है कि ऐसे विदेशी हथियार बिल्ला से मिले हैं तो जरूर उसे इन्हें चलाने की ट्रेनिंग भी हासिल होगी। अगर यह हथियार बार्डर पार से तस्करी करके पहुंचे है तो बिल्ला भी इन्हें चलाने की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जरूर गया होगा। इन सभी सवाल का जवाब तो ज्वाइंट आपरेशन टीम की पूछताछ के बाद ही उजागर होंगे। जानकारों की मानें तो ऐसे खतरनाक हथियार किसी बेहद बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं। 

ये भी पढ़े : भोपाल में शराब की खेप लाद कर ले जाने वालों पर सख्त हुई पुलिस, शिवसेना की घमकी भी काम नहीं आई, देखे वीडियो

गौरतलब है कि 25 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार आतंकवादी नायकू के साथी हिलाल अहमद वागे को रकम देने आए दो मददगारों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद इतना बड़ा हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह ने न्यूज़ टुडे से कहा कि अभी इस संवेदनशील मैटर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

Exit mobile version