BJP ज्वाइन करने की मिली सजा! बंगाल की तीन आदिवासी महिलाओं से करवाई दंडवत परिक्रमा? वीडियो वायरल

0
8

BJP Attack TMC: पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर आदिवासी महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता ने कहा कि ये आदिवासी महिलाएं बीजेपी में शामिल हुई थीं. जिसके बाद सजा के रूप में उनसे दंडवत परिक्रमा कराई गई. इसके बाद जबरन उन्हें टीएमसी में शामिल कराया गया. मजूमदार ने कहा, “टीएमसी ने उनका (आदिवासी समुदाय) अपमान करने के लिए सब कुछ किया. मैं देश भर के आदिवासी समुदाय के सभी लोगों से पार्टी के खिलाफ विरोध करने की अपील करता हूं, क्योंकि वे आदिवासी विरोधी हैं.”

शेयर किया वीडियो
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें तीन महिलाएं जमीन पर लेटकर परिक्रमा करती दिखाई दे रही हैं. शुक्रवार (7 अप्रैल) को वीडियो शेयर करते हुए मजूमदार ने लिखा, ”तपन गोफानगर की मार्टिना किसकू, शिउली मार्डी, ठकरान सोरेन और मालती मुर्मी ने कल बीजेपी ज्वाइन की थी. वे आदिवासी समुदाय से संबंध रखती हैं. आज टीएमसी के गुंडों ने उन्हें वापस टीएमसी में जाने को मजबूर किया और सजा के तौर पर उन्हें दंडवत परिक्रमा करने को कहा.”

उन्होंने आगे लिखा, ”टीएमसी ने बार-बार आदिवासियों का अपमान किया है. यह तो हद ही हो गई. यह घोर निंदनीय है. हम दृढ़ता से अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं और उनकी रक्षा के लिए सब कुछ करेंगे.”

बीजेपी और टीएमसी में तनाव
पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और टीएमसी में वार और पलटवार का खेल चल रहा है. खासतौर पर रामनवमी के दिन शोभायात्रा को लेकर हिंसक झड़पों के बाद दोनों दलों ने एक दूसरे पर हमले तेज किए हैं. बीजेपी ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में एक खास समुदाय को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. वहीं, टीएमसी नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नेताओं पर राज्य में हिंसा करवाने का आरोप लगाया है.