Pune Porsche Accident: पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में फरार चल रही नाबालिग आरोपी की मां को अरेस्ट कर लिया गया है। पुणे पुलिस ने शिवानी अग्रवाल को 31 मई और 1 जून की दरमियानी रात को गिरफ्तार किया. आरोप है कि शिवानी ने अस्पताल में अपना बल्ड सैंपल दिया था जिसे बाद में उनके आरोपी बेटे के साथ बदल दिया गया.
दरअसल, सबसे पहले हुई फॉरेंसिक जांच में नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल में एल्कोहल नहीं मिला था. इससे पुलिस को संदेह हुआ. फिर पुलिस को जानकारी मिली ब्लड सैंपल कलेक्शन में कुछ हेर-फेर हुआ है. इसके बाद दोबारा ब्लड सैंपल लेकर जांच की गई. DNA टेस्ट में पता चला कि दोनों सैंपल अलग-अलग लोगों के थे.
ब्लड सैंपल बदले जाने के आरोप में ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों डॉ श्रीहरि हैलनोर और डॉ अजय तावड़े को गिरफ्तार किया गया था. आरोप लगे कि सैंपल बदलने के लिए डॉ हैलनोर को 3 लाख रुपये मिले थे. डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी मां शिवानी अग्रवाल फरार थी.