शहादत के छह वर्ष: पुलवामा के कातिल तो ढेर, लेकिन साजिश करने वाला मसूद अब भी पाकिस्तान में जिंदा, ये थे साजिशकर्ता… 

0
9

जम्मू: पुलवामा हमले को छह वर्ष बीत चुके हैं। हमले को अंजाम देने वाले पांच समेत 6 आतंकी मारे जा चुके हैं, लेकिन इसकी साजिश रचने वाला अब भी जिंदा है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर हमले का मास्टरमाइंड था, जो पाकिस्तान में है। 14 फरवरी 2019 को हमला अंजाम देने के बाद भी अजहर ऐसा ही एक और हमला करवाना चाहता था। लेकिन भारत की बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद इसे टाल दिया गया।

इस हमले की साजिश में मसूद समेत 19 लोग थे। जिनमें से 6 को मार दिया गया। महिला समेत बाकी बचे 13 साजिशकर्ता अब भी पकड़ से बाहर हैं। इनमें से 5 पाकिस्तान में हैं, जबकि 8 अपने देश की जेलों में बंद हैं। मसूद का भाई रऊफ अजहर, चचेरा भाई अम्मार अलवी और वर्ष 2000 कंधार हवाई कांड के आरोपी इब्राहिम अत्तर का बेटा उमर फारूक भी इस साजिश का हिस्सा थे। हालांकि इनमें से फारूक मारा जा चुका है।

जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजीपी का कहना है कि जब तक मसूद जिंदा रहेगा। पुलवामा जैसी साजिशें होती रहेंगी। पाकिस्तान कभी भी मसूद को भारत के हवाले नहीं करेगा। लिहाजा भारत को ठीक हमास जैसी कार्रवाई करनी पड़ेगी। पाकिस्तान में घुसकर मसूद को मारना होगा। पुलवामा हमले के बाद भी जैश ए मोहम्मद ने जम्मू के सुजवां, झज्जर कोटली, कठुआ, डोडा, राजोरी और पुंछ में बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है।  

हमले के साजिशकर्ता आदिल अहमद डार निवासी काकापोरा पुलवामा, मुहम्मद उमर फारूक निवासी पाकिस्तानी, मोहम्मद कामरान अली निवासी पाकिस्तानी, सज्जाद अहमद भट निवासी बिजबिहाड़ा अनंतनाग, मुदासिर अहमद खान निवासी अवंतीपुरा पुलवामा और कारी यासिर निवासी पाकिस्तानी मारे गए है। 

शाकिर बशीर निवासी काकापोरा, पुलवामा, इंशा जान निवासी काकापोरा पुलवामा, पीर तारिक अहमद शाह निवासी काकापोरा पुलवामा, वैज उल इस्लाम निवासी श्रीनगर, मोहम्मद अब्बास निवासी काकापुरा पुलवामा, बिलाल अहमद कुचे निवासी हाजीबल, ललहार पुलवामा, मोहम्मद इकबाल राथर निवासी चरार ए शरीफ बडगाम,
समीर अहमद डार निवासी काकापोरा, पुलवामा ये आरोपी जेल में बंद है। 

पुलवामा हमले के साजिशकर्ता जो अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। वे पाकिस्तान में पनाह लिए है। उनका नाम आशिक अहमद नेंगर निवासी राजपुरा पुलवामा, मसूद अजहर सरगना, पाकिस्तानी, रउफ असगर पाकिस्तानी और अम्मार अल्वी पाकिस्तानी है। एक हमलावर मोहम्मद इस्माइल निवासी पाकिस्तानी फरार है।