जनसम्पर्क आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा कोरोना संक्रमित, स्वयं ट्वीट कर दी जानकारी, संपर्क में आये लोगों से की ये अपील

0
12

रायपुर / छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं। आम नागरिकों, राजनेताओं अधिकारियों सहित सभी वर्गों से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं अब जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा भी कोरोना संक्रमित पाए गए है।

उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट कर लिखा कि मेरा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। मुझे कुछ परेशानी नहीं हैं। मैं ठीक हूं। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं कृपया आप सभी स्वस्थ रहें और अपना देखभाल करें।