Public Holiday In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 12, 13 और 15 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक, जानिए कारण

0
182

Public Holiday In Chhattisgarh: दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियों के बाद अब फिर से सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है। 12, 13 और 15 नवंबर को फिर से छुट्टी होने वाली है। इस दिन बैंक, कॉलेज, शासकीय, प्राईवेट स्कूलों समेत कई सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। 12 नवंबर को इगास पर्व है, जिसे बूढ़ी दिवाली के नाम से जाना है। साथ ही रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024 के तहत मतदान दिवस के पूर्व 12 नवंबर को मतदान केेन्द्र वाले शासकीय, प्राईवेट स्कूलो में अवकाश घोषित की गई है। उप निर्वाचन के लिए 12 नवंबर को मतदान दलो को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा और मतदान केन्द्र के लिए उन्हे रवाना किया जायेगा। 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

इस दिन दक्षिण विधानसभा चुनाव के कारण प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंकों की छुट्टी भी रहेगी। एक दिन पहले 12 नवंबर को मतदान केन्द्र वाले शासकीय और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी रहेगी। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी। 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल-कालेज के साथ दफ्तर भी बंद रहेंगे। इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व भी है। इस दिन भी कुछ राज्यों में सरकारी छुट्टी है। स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि बंद रहने वाले हैं।