फ्री राशन के लिए सड़को पर जनता का जमावड़ा, एक अफवाह से इस शहर में लगी 2 KM लंबी लाइन, लॉकडाउन की उड़ीं धज्जियां, मुफ्त के माल के लिए जान जोखिम में डालते नजर आए हजारो लोग 

0
9

लखीमपुर खीरी वेब डेस्क / एक अफवाह से हजारो लोग सड़को पर उतर आये | किसी के हाथ में थैला था तो कोई अनाज की खाली बोरी लेकर आया था | हर कोई मुफ्त के माल को पाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था | शहर में इसके लिए दो किलो मीटर से लंबी लाइन लगी थी | अफसरों ने इस नज़ारे को देखा तो वे भी हैरत में पड़ गए | दरअसल कोरोना वायरस के कहर और लॉकडाउन की वजह से आम लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है. गरीब वर्ग के सामने खाने-पीने का बड़ा संकट खड़ा हो चुका है. ऐसे में एक छोटी सी अफवाह प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती पैदा कर देती है |

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कुछ ऐसा ही हुआ | शहर में फ्री राशन की अफवाह फैल गई | फिर क्या था, लग गई 2 किलोमीटर लंबी लाइन | हर कोई मुफ्त के माल के लिए अपनी राह तक रहा था | जैसे ही प्रशासन को इसकी खबर मिली वैसे ही पुलिस ने भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया|  

ये भी पढ़े : कोरोना के खिलाफ साथ आए फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे, घर बैठे बनाए खास शॉर्ट फिल्म, कहा- घर में रहो, सुरक्षित रहो

लखीमपुर खीरी जिले के शहर में मीनार मस्जिद के पास बनी अंजुमन कमेटी द्वारा गरीबों को राशन बांटे जाने की सूचना मिली| सैकड़ों की संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को तोड़ते हुए झोला लेकर राशन लेने के लिए लाइनों में खड़े हो गए | जैसे ही इसकी जानकारी प्रशासन को मिली वैसे ही पुलिस हरकत में आई और लोगों को वहां से हटाया गया | इस मामले पर अंजुमन कमेटी के सदर का कहना था कि हम लोग चाह रहे थे कि कुछ गरीब विधवाओं को राशन दे दिया जाए | लेकिन भीड़ ज्यादा हो गई है इसलिए हम लोग राशन नहीं बाटेंगे|

राशन मिलने की आस में सैकड़ों की संख्या में लोग यहां पहुंचे | सुबह 6:00 बजे से लाइन लगना शुरू हो गया और दोपहर तक इन लोगों को खाली हाथ जाना पड़ा | इस पूरे मामले पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए लखीमपुर के एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने अंजुमन कमेटी के सदर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है |

वहीं इस मामले पर लोगों का कहना है कि पूरे शहर में ऐसी अफवाह फैली थी कि यहां पर फ्री राशन दिया जाएगा | इसलिए हम सब यहां पर आए थे| उधर प्रशासन ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए है |