PUBG Mobile India : आखिर कब होगा पबजी गेम लॉन्च? लॉन्चिंग डेट को लेकर रिपोर्ट में हुआ नया खुलासा, पबजी लवर्स गेम के लॉन्च होने का बेसब्री से कर रहे इंतजार

0
10

नई दिल्ली / पबजी मोबाइल गेम के लवर्स इस गेम के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों इस गेम की जल्द ही भारत में लॉन्च होने के दावे किए गए थे। पबजी कंपनी का कहना है कि इस गेम को सभी सरकारी दिशा निर्देशों के पालन के साथ ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक इस गेम की लॉन्चिंग डेट के बारे में कुछ नहीं कहा गया है | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक भारत सरकार द्वारा PUBG Mobile India के लॉन्च की इजाजत नहीं दी गई है। 

सबसे पहले यह माना जा रहा था कि नवंबर के अंत तक PUBG Mobile India को लॉन्च कर दिया जाएगा | लेकिन फिर इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई है। फिर कुछ रिपोर्ट में PUBG दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किए जाने की खबर सामने आई थी | लेकिन अगर अभी तक PUBG Mobile India को भारत सरकार की इजाजत नहीं मिली है | पबजी गेमर्स को अभी कुछ और दिन इस गेम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है | फिलहाल लॉन्च डेट को लेकर पबजी कॉर्पोरेशन ने किसी भी तरह की घोषणा नहीं की है |

इस बात की संभावना है कि PUBG Mobile India दिसंबर के पहले सप्ताह लॉन्च हो सकती है। बता दें कि PUBG Mobile India के लिए प्री रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और अभी तक लाखों की संख्या में PUBG लवर्स इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। साउथ कोरिया की पबजी कॉर्पोरेशन कंपनी ने भारत में PUBG India Private Limited नाम से कंपनी रजिस्टर्ड कराई है। 

ये भी पढ़े : Ind vs Aus, 2nd ODI : कंगारुओं ने फिर की गेंदबाजों की पिटाई,भारत के सामने 390 रन की चुनौती , टॉप 5 बल्लेबाजों ने जड़ी फिफ्टी , सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी