PUBG Mobile ला रहा Mysterious Jungle Mode, 1 जून को किया जाएगा रोल आउट

0
12

PUBG के दीवानों का गेमिंग एक्सपीरियंस और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है | पबजी एक जून से अपने प्लेयर्स के लिए Jungle Mode लेकर आ रहा है | गेमिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाला गेम PUBG Mobile अब Jungle गेम-प्ले मोड लेकर आ रहा है | कंपनी ने इसकी जानकारी ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से दिया है |

कंपनी Jungle मोड को PUBG Mobile Season 13 से पहले अपने प्लेयर्स के लिए लेकर आ रही है | कंपनी जंगल मोड को Mysterious Jungle Mode के नाम से टीज करेगी | इस मोड से पहले कंपनी अपडेट 0.18.0 के साथ Miramar Map लेकर आई थी |

जैसा कि इसके प्रोमो इमेज में बताया गया है कि इसमें दो प्लेयर्स को Sanhok मैप के सहारे आगे बढ़ रहे हैं | इस इमेज से ये भी पता लग रहा है कि ये नया Mysterious Jungle Mode इस Sanhok मैप पर भी अवेलेबल होगा |

अभी हाल ही में PUBG Mobile ने Royale Pass Season 13 का एक प्रोमो टीज किया था | जिसमें Jungle Adventure Mode को भी टीज किया गया था | इस नए मोड में प्लेयर्स को कई नए एडवेंचर्स एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा |

ये भी पढ़े : शराब कारोबारी के जलवे , छत्तीसगढ़ से मोटी कमाई करने वाले ठेकेदार ने अपनी बेटी को भोपाल से दिल्ली भेजने के लिए  बुक किया 180 सीटर प्लेन , एयरबस 320 में मात्र 4 यात्रियों ने किया सफर , 40 से 50 लाख किये खर्च