Site icon News Today Chhattisgarh

पबजी लवर्स हो जाये खुश , भारत में हो सकती है PUBG की वापसी, Jio के साथ हो सकती है डील पक्की  

भारत सरकार ने हाल ही में पॉप्युलर गेम PUBG को भारत में बैन कर दिया था | इसके बाद से ही पबजी लवर्स में निराशान का माहौल था | वहीं अब उनके लिए एक खुशखबरी है | भारत में जल्द ही इस पॉप्‍युलर गेम  की देश में वापसी हो सकती है |पबजी मूल रूप से साउथ कोरियन कंपनी ब्लू होल स्टूडियो का गेम है |

बैन लगने के कंपनी चीनी कंपनी Tencent से ब्लू होल स्टूडियो ने पबजी मोबाइल की फ्रेंचाइजी वापस ले ली है, PUBG गेम बनाने वाली साउथ कोरियाई कंपनी भारत की गेमिंग फर्म के साथ पार्टनरशिप कर सकती है | रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके लिए पबजी कॉर्पोरेशन की Reliance Jio के साथ बातचीत चल रही है |ब्लू होल स्टूडियो के एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए पता चला है कि कंपनी भारत में गेम के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए रिलायंस जियो से डील कर रही है| अभी डील की शुरुआत ही हुई है | हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है |

सरकार ने हाल ही में यूजर्स के साथ-साथ देश की सुरक्षा को खतरा बताते हुए 118 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया था | बैन किए गए इन ऐप्स में कई बड़े नाम शामिल थे | भारत में पॉप्युलर हुए लूडो और कैरम जैसे गेम्स ऐप्स भी इसकी जद में आ गए | लूडो ऑल स्टार और लूडो वर्ल्ड-लूडो सुपरस्टार के अलावा चेस रस और कैरम फ्रेंड्स पर भी बैन लगाया गया है |

Exit mobile version