PUBG लवर हो जाए खुश, आ गया गेम का beta version 1.2 ,जानें डाउनलोड का तरीका   

0
5

नई दिल्ली /  भले भारत सरकार ने सबसे पॉपुलर वीडियो गेम पुबज को बैन कर दिया हो | लेकिन ये गेम अभी टैबलेट और डेस्कटॉप वर्जन में खेला जा सकता है | इसके अलावा गेम प्रेमियों ने देश में ही PUBG खेलने के लिए APK फाइल वर्जन का भी जुगाड़ कर रखा है. अब खबर आ रही है कि पुबज का नया beta version 1.2 अपडेट आने वाला है |

टेक साइट रमुप्डते के अनुसार पबजी  मोबाइल  बहुत जल्द गेम के लिए नया बीटा वर्जन अपडेट  करने वाला है |  नए अपडेट को पुबज मोबाइल  बीटा  1.2 नाम दिया गया है |  प्राप्त जानकारी के मुताबिक पबजी मोबाइल ने अपने नए 1.2 बीटा वर्जन का नाम Metro Royale Mode रखा है |
रिपोर्ट के मुताबिक पबजी मोबाइल ने नए बीटा वर्जन को सिर्फ साउथ एशिया और नॉर्थ अमेरिका में ही जारी करने का फैसला किया है |

सबसे पहले GameExp पर जाएं और PUBG Mobile Beta Testing पर रजिस्ट्रेशन कराएं|

-Apply for Test पर टैप करें

-पूछे गए सवालों के जवाब दें, इसमें आपका पुबज मोबाइल आईडी और मोबाइल नंबर बताना होगा

-अब सबमिट बटन दबा दें   पबजी मोबाइल ने फैसला किया है कि भारत में इस गेम का अलग वर्जन लॉन्च किया जाएगा |

हालांकि अभी तक कंपनी ने PUBG Relaunch Date को लेकर कोई घोषणा नहीं की है |

ये भी पढ़े : डीजे वाले बाबू’ ने नहीं बजाय सपना चौधरी का गाना तो मच गया बवाल , बेकाबू हुए गानों के शौक़ीन, शादी समारोह में हो गई दो हत्याएं, खुशियां बदली मातम में