पबजी की लत ने ली एक और जान! नाबालिग छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, इस हालत में मिला शव

0
19

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तुकोगंज थाना क्षेत्र के वल्लभनगर में 18 वर्षीय 12वीं के छात्र का उसी के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न अवस्था में शव लटका हुआ मिला है. उसके हाथ पीछे बंधे हुए थे. परिजनों और आस पड़ोसियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि लड़का पब्जी गेम का एडिक्ट था और संभवत उसी के मिशन पूरा करते हुए उसने यह कदम उठाया होगा.

PUBG is back pubg Mobile plots return to India with Microsoft deal | भारत  में हो सकती है पबजी की वापसी; माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड के साथ करेगी होस्ट -  Dainik Bhaskar

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि वल्लभनगर में 18 साल के एक लड़के ने घर पर सुसाइड कर लिया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन शव को उतार कर करीब के ही शेल्बी हॉस्पिटल लेकर चले गए थे. पूछताछ में परिजन ने बताया कि वह कमरे में नग्न अवस्था में बंद था और उसके हाथ भी पीछे बंधे हुए थे. जहां घर में टीवी भी चालू थी और मोबाइल फोन भी पास में ही रखा हुआ था. मौके से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल पहुंचाया है.

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

वही तुकोगंज थाने के जांच अधिकारी सलीम खान के मुताबिक परिजनों और आस पड़ोसियों ने लड़के के बारे में जो जानकारी दी है. उससे सामने अभी तक यह आया है कि वह पब्जी गेम का एडिक्ट था और जिस तरीके की परिस्थितियां घर में मिली हैं. उससे संभवत यह लग रहा है कि गेम के एडिक्शन के चलते ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और बाकी सारी परिस्थितियां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएंगी.