पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने की 15 से 25 अप्रैल के बीच की सभी परीक्षाएं आगामी आदेश तक के लिए स्थगित, कुलपति ने दिए करने निर्देश

0
7

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कुलपति की अध्यक्षता में आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के संचालन के संबंध में केन्द्राध्यक्षों, प्राचार्यों की ऑनलाईन बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में विभिन्न विषयों के लगभग 20-केन्द्राध्यक्ष, प्राचार्य ऑनलाईन लिंक के माध्यम से सम्मिलित हुए। कुलपति के द्वारा सभी केन्द्राध्यक्षों को कोविड-महामारी के लिए दिये गये, दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित करने निर्देश दिये गये।

इन्होने सभी केन्द्राध्यक्षों की समस्या को सुनते हुए शीघ्र समस्या के निदान के बारे में आश्वासन दिया। अधिकतर प्राचार्यों ने प्रथम सेमेस्टर के लिए जारी किये गये समय-सारणी को परिवर्तीत करते हुए छात्रों को और अधिक समय दिये जाने का अनुरोध किया।

लोकसभा चुनाव के कारण 15 से 25 अप्रैल के बीच होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। ये परीक्षाएं 15 मई के बाद होंगी। शेष सभी परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व निर्धारित टाइम-टेबल के अनुसार ही होगी। परीक्षा के दौरान चुनाव का असर छात्रों पर न हो, इसलिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है।

बीए, बी.कॉम, बीएससी सहित स्नातक स्तर की परीक्षाएं 12 मार्च से एमए, एम.कॉम, एमएससी सहित पीजी की परीक्षाएं 21 मार्च से शुरू हो रही हैं, जो 15 मई तक चलेंगी। इसी बीच राज्य में 10, 17 व 24 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना है। रविवि की परीक्षाएं 17 व 24 अप्रैल को होने वाले चुनाव की तारीख से टकरा रही हैं।

रविवि की परीक्षा में 77 हजार 901 नियमित परीक्षार्थी और एक लाख 40 हजार 385 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। विवि ने 122 परीक्षा केंद्र व 04 उपकेंद्र बनाए हैं।

तीन पालियों में होगी परीक्षा

रविवि की परीक्षाएं तीन पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 7 बजे से 10ः00 तक होगी। इसमें बीएससी, बीसीए, बी.लिब, बीपीएड, एमए पूर्व-अंतिम इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति, भूगोल, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र सहित एमएससी पूर्व-अंतिम भौतिकी, गणित व अन्य विषय शामिल हैं। द्वितीय पाली की परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक होंगी। इसमें बी.कॉम, एमए पूर्व-अंतिम अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, भाषाविज्ञान, हिन्दी, संस्कृत, एमकॉम पूर्व-अंतिम सहित अन्य परीक्षाएं शामिल हैं। वहीं तृतीय पाली में अपरान्ह 3 बजे से शाम 6ः00 बजे तक बीए, बीए क्लासिक्स, बीएड, एमएड की परीक्षाएं होंगी।

वेबसाइट से भी प्रवेश-पत्र

रविवि के कुलसचिव केके चंद्राकर के मुताबिक सभी छात्रों के प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्रों में भेज दिए गए हैं। साथ ही रविवि की वेबसाइट ुुु.ॅजिे.चब.ैह पर अपलोड कर दिया गया है। जिन छात्रों को प्रवेश-पत्र नहीं मिला है। वे वेबसाइट से प्रवेश पत्र प्राप्त कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

SMS से मिलेगा रिजल्ट

आमतौर पर रविवि की वार्षिक परीक्षाएं 15 मई तक खत्म हो जाती हैं। इस बार चुनाव की वजह से करीब 30 मई तक परीक्षा चलेगी। परीक्षा में देरी के कारण रिजल्ट में भी देर हो सकती है। विवि प्रशासन इस बार छात्रों को एमएमएस के माध्यम से रिजल्ट देने की तैयारी कर रहा है।