महिला मित्र से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, बदमाशों ने पत्रकार को पीट-पीट कर किया था अधमरा, 15 दिन बाद हुई मौत, एक गिरफ्तार, 2 फरार, तफ्तीश में जुटी पुलिस

0
14

जयपुर / राजस्थान के जयपुर शहर में कुछ लोगों के हमले में गंभीर रूप से घायल एक वीडियो पत्रकार की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार वीडियो पत्रकार अभिषेक सोनी 8 दिसंबर की रात सड़क किनारे एक ढाबे पर रुके थे। पुलिस ने बताया कि ढाबे पर आरोपियों ने पत्रकार के साथ मौजूद उनकी महिला मित्र को तंग करना शुरू कर दिया और अभिषेक ने इसका विरोध किया जिसके बाद उनकी आरोपियों के साथ झड़प हो गयी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अभिषेक पर लोहे की छड़ से कथित तौर पर वार किया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गये। इस घटना में युवती भी घायल हो गयी। मानसरोवर थाने के थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां युवती को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। अधिकारी के अनुसार एक आरेापी शंकर चैाधरी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो अन्य आरोपी कानाराम जाट और सुरेंद्र जाट फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़े :युवक ने पहले पत्नी और 4 बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी पेड़ पर फंदे से लटक कर की ख़ुदकुशी, दहशत में लोग, जाँच में जुटी पुलिस