Protest Against Brij Bhushan Sharan Singh: दिल्ली में सडको पर पहलवान,जंतर-मंतर में उतरीं गीता और बबीता फोगाट,कांग्रेस का हमला

0
11

दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अब सडको पर खिलाडियों ने उतरना शुरू कर दिया है। दिल्ली में चल रहे धरने को भारतीय पहलवान गीता और बबीता फोगाट का समर्थन मिला है। यही नहीं कांग्रेस भी खिलाड़ियों के बहाने केंद्र पर हमलावर है।खिलाड़ियों के ‘यौन शोषण’ के आरोपों पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले,प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिए, क्या BJP से बेटियों को बचाना है। मामला अब राजनैतिक रंग ले रहा है।

जबकि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह तमाम आरोपों को ख़ारिज करते हुए इसे राजनैतिक साजिश करार दे रहे है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार इस मामले में किसी बड़ी कार्यवाही पर विचार कर रही है।   

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो दिनों से भारतीय महिला और पुरुष पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे कई बड़े पहलवान जंतर-मंतर पर जुटे हैं। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाए हैं। 

कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट रहीं गीता फोगाट ने प्रदर्शन के समर्थन में लिखा है, ‘हमारे देश के पहलवानो ने बहुत हिम्मत का काम किया है WFI में जो खिलाड़ियों के साथ होता है उस सच को सामने लाने का और हम सब देशवासियों का फर्ज बनता है इस सच की लड़ाई में खिलाड़ियों का साथ देने और उनको न्याय दिलाने का। 

उधर गीता फोगाट की बहन और कॉमनवेल्थ गेम्स की तीन बार पदक विजेता बबीता फोगाट ने भी प्रदर्शन को जायज ठहराया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूँ. मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूं कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूंगी,खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा। मैं अपने खिलाड़ियों की इस लड़ाई में उनके साथ हूं। बबीता ने यह भी कहा कि उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले देश के खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी। 

दरअसल भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को बृजभूषण पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ‘WFI अध्यक्ष ने कई महिला पहलवानों और कोचों का यौन उत्पीड़न किया है।  मैं आज यह कह रही हूं लेकिन मुझे नहीं पता कल मैं जिंदा रहूंगी या नहीं. यहां मेरे साथ जो महिला पहलवान बैठी हुई हैं, उनमें से भी कुछ इस छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं. हम हमारे लिए नहीं लड़ रहे, हम कुश्ती को बचान के लिए लड़ रहे हैं। 

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बृजभूषण और भारतीय कुश्ती महासंघ पर और भी कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, पहलवानों को स्पॉन्सर्स से कोई मदद नहीं मिलती. जो फाइनेंशियल मदद पहलवानों तक पहुंचनी चाहिए, वह उन तक नहीं पहुंच पाती. भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ काफी पहले से विरोध होता रहा है लेकिन जो भी रेसलर्स विरोध करते हैं, उन्हें टॉर्चर किया जाता है. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कोई कुछ नहीं बोल पाता. बृजभूषण शरण सिंह चार बार के सांसद रह चुके हैं. वह काफी शक्तिशाली हैं. जब भी उनके खिलाफ कोई शिकायत होती है तो शिकायतकर्ता को जाने से मारने की धमकी मिलती है। 

इधर यह प्रदर्शन राजनैतिक रंग भी ले रहा है। कांग्रेस भी इसमें कूद पड़ी है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के मामले में बीजेपी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ को बर्खास्त कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए। जबकि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने खिलाडियों के बहाने बीजेपी और मोदी पर हमला किया है।

खिलाड़ियों के ‘यौन शोषण’ के आरोपों पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले,प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिए, क्या BJP से बेटियों को बचाना है।जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा, “कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद, बाप-बेटे विनोद आर्य-पुलकित आर्य…. और अब यह नया मामला !  बेटियों पर अत्याचार करने वाले बीजेपी नेताओं की फेहरिस्त अंतहीन है. क्या ‘बेटी बचाओ’ बेटियों को बीजेपी नेताओं से बचाने की चेतावनी थी ! प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए.”