SEX Racket : किराये की कोठी में चल रहा था देह व्यापार, वॉट्सऐप पर होती थी बुकिंग, 2 युवतियां समेत 5 गिरफ्तार

0
23

गाजियाबादः SEX Racket : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने 3 युवतियों समेत 5 लोगों को अरेस्ट किया है। बताया गया कि कविनगर थाने के पास ही सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने महिला संचालक समेत 3 युवतियों और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। महिला ने यह कोठी 10 दिन पहले ही किराये पर ली थी। पुलिस के अनुसार, पिछले 2 दिनों से कोठी में रैकेट चलाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कोठी से कपड़े, आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार दोपहर सूचना मिली थी कि कविनगर थाने के बराबर वाली कोठी में सेक्स रैकेट चल रहा है। कविनगर और महिला थाने की पुलिस ने छापेमारी की तो सूचना सही मिली। इस दौरान संचालिका, 2 युवतियां और 2 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि संचालिका पहले से यह काम कर रही थी और बड़े स्तर पर काम करने के लिए उसने कोठी किराये पर ली थी। आरोपी महिला के संपर्क में कई और युवतियां भी थीं, जिनके जरिए उसने रैकेट शुरू किया था।

कोठी मालिक बाहर रहते हैं, संचालिका ने ब्रोकर की मदद से परिवार के साथ रहने की बात बताकर 20 हजार रुपये महीने कोठी ली थी। पुलिस के अनुसार, महिला वॉट्सऐप के जरिए रैकेट चलाती थी। ग्राहकों को वॉट्सऐप पर युवतियों के फोटो भेजे जाते थे और ऑनलाइन पेमेंट ली जाती थी। पेमेंट होने के बाद बताए गए स्थान पर युवती पहुंच जाती थी। रैकेट से जुड़ी युवतियां घर पर नौकरी पर जाने की बात कहकर निकलती थीं। पुलिस ने 20 हजार रुपये की ट्रांजैक्शन भी पकड़ी है।