
(शेखपुरा) : नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने एक साथ दो बड़ी चोरियों को अंजाम देकर पूरे बाजार में हड़कंप मचा दिया। पहली वारदात मां भवानी ज्वेलर्स में हुई, जहां से चोरों ने करीब 10 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के जेवर उड़ा लिए। चोरी गए गहनों की कीमत लगभग 24 लाख रुपये बताई जा रही है।
दूसरी वारदात महज 150 फुट की दूरी पर स्थित इलाके की सबसे बड़ी किराना दुकान में हुई। यहां चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर गोदाम में प्रवेश किया और लगभग 5 लाख रुपये मूल्य का किराना सामान और करीब 1.25 लाख रुपये नगदी ले उड़े।
कैसे हुई वारदात?
ज्वेलर्स दुकान: चोरों ने देर रात शटर को लोहे की खंती से तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कीमती गहनों को समेट लिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
किराना दुकान: गोदाम की दीवार तोड़कर घुसे चोरों ने वहां सो रहे तीन मजदूरों को बाहर से ताला बंद कर दिया। मजदूर गहरी नींद में थे, इसलिए उन्हें भनक तक नहीं लगी।
क्या-क्या चोरी हुआ: 32 बोरा सरसों, 15-16 टीन सरसों तेल, 5 किलो का रिफाइन तेल डिब्बा, 10 कार्टन साबुन, काजू, किशमिश, पिस्ता, बादाम, सिगरेट के पैकेट, करीब 1.25 लाख रुपये नगद।
दोनों दुकानों से लाखों की संपत्ति चोरी होने की खबर फैलते ही बाजार के अन्य कारोबारियों और दुकानदारों में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।