लुटेरों से 152 करोड़ की संपत्ति की जब्ती,बढ़ेगा आंकड़ा,भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ आखिर कब ? देंखे वीडियो

0
18

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सुपर सीएम सौम्या चौरसिया,कोल दलाल सूर्यकान्त तिवारी,लक्ष्मीकांत तिवारी और आईएएस समीर विश्नोई से ED ने लगभग 152 करोड़ की संपत्ति बरामद की है। ED के वकील सौरभ पांडे के मुताबिक जाँच जारी है,संपत्ति का आंकड़ा बढ़ सकता है,जबकि आरोपी सौम्या चौरसिया के वकील मनिंदर सिंह का आरोप है कि मैडम को परेशान करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि ED उनसे कोई पूछताछ नहीं कर रही है।बल्कि बैठा कर रखा है। बचाव पक्ष के वकील फैज़ल रिज़वी के मुताबिक ED पहले 500 करोड़ की बात कर रही थी,लेकिन 152 करोड़ की संपत्ति सीज करने की बात आई।उन्होंने पूछा कि फिर 350 करोड़ की संपत्ति कहां गई। उधर,ED और बचाव पक्ष की दलीले सुनने और चार्जशीट पर नजर दौड़ाने वाले कह रहे है कि 152 करोड़ भी कम नहीं होता साहब। देंखे वीडियो