प्रमोशन एक्सप्रेस: आईपीएस राजेश मिश्रा और दीपांशु काबरा सहित 13 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन को मिली हरी झंडी, 1 जनवरी 2022 मान्य होगी पदोन्नति, विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में हुआ फैसला…

0
11

रायपुर: सोमवार को छत्तीसगढ़ शासन ने 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा को विशेष पुलिस महानिदेशक. 1997 बैच के दीपांशु काबरा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और 2004 बैच के अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति दे दी है. इतना ही नहीं 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी को उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है. सोमवार को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में सभी अधिकारियों को पदोन्नति देने का फैसला लिया गया है.

सभी पदोन्नत अधिकारी 1 जनवरी 2022 से पदोन्नत माने जायेंगे. इन सभी अधिकारियों के पृथक से नये पदास्थापना आदेश एक-दो दिन के अंदर जारी होने की संभावना है. राजधानी रायपुर में आज मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक एवं गृह सचिव की बैठक में अधिकारियों के पदोन्नति के संबंध में विचार विमर्श करने के बाद अधिकारियों को पदोन्नत किये जाने का निर्णय लिया गया.

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत हुए हैं. 1997 बैच के दीपांशु विजय काबरा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बने हैं. 2004 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अभिषेक पाठक, नेहा चंपावत, अजय कुमार यादव, बद्रीनारायण मीणा, अंकित कुमार गर्ग और डॉ.संजीव शुक्ला को पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है. अभिषेक पाठक एवं अंकित कुमार गर्ग फिलहाल केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति में दिल्ली में तैनात हैं.

इसके अलावा 2007 बैच के रामगोपाल गर्ग, जितेन्द्र कुमार मीणा, दीपक कुमार झा, अभिषेक शांडिल्य, धर्मेन्द्र कुमार गर्ग को पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किये जाने का निर्णय लिया गया है. पदोन्नत सभी अधिकारियों की नई पदस्थापना आदेश आने वाले समय में अलग से जारी होगा. बताया जाता है कि, विधानसभा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व ही सभी पदोन्नति अधिकारियों की नई पदास्थापना आदेश जारी कर दिये जाएंगे.