भिलाई | बास्केटबॉल की नेशनल प्लेयर की लाश फांसी के फंदे में लटकती हुई मिली | ख़ुदकुशी का कारण अज्ञात बताया जा रहा है | छात्रा का नाम निष्ठा सिन्हा बताया जा रहा है और वह नवमी कक्षा में पढ़ती थी | निष्ठा ना सिर्फ बास्केटबॉल की नेशनल प्लेयर थी, बल्कि स्कूल की टॉपर स्टूडेंट भी थी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस को मौके से किसी भी प्रकार के सुसाइड नॉट नहीं मिला है | हालांकि प्रथम दृष्टया ये मामला खुदकुशी का लग रहा है, लेकिन पुलिस हत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है । बहरहाल जाँच के बाद ही पता चल पाएगा की हत्या है या फिर आत्महत्या |
जानकारी के मुताबिक भिलाई नगर थाना क्षेत्र के हुडको में 14 वर्षीय निष्ठा ने अपने नाना के घर में फांसी लगायी है । पुलिस को मृतिका के कमरे से किसी प्रकार का सुसाइडल नोट नहीं मिला है । मृतिका निष्ठा सिन्हा सेक्टर-6 के एमजीएम स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती थी । घटना के दिन मृतिका स्कूल की छुट्टी होने के बाद ट्यूशन से पढाई करके के हुडको नाना के घर पहुंची और उपर के कमरे में जाकर चुनरी से फंदा पर झूल गई । बताया जा रहा है कि मृतिका के माँ शिक्षिका और पिता रायपुर के प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते हैं। घटना के वक्त दोनों ड्यूटी पर गए हुए थे।