भिलाई में इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रोफेसर गिरफ्तार, ट्रांसपोर्ट व्यापारी को फोन पर दी थी धमकी, एक अन्य आरोपी की तलाश जारी, आपसी लेनदेन का मामला 

0
5

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

भिलाई। भिलाई के ट्रांसपोर्ट व्यापारी इंदरजीत सिंह को फोन पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। फोन पर धमकी देने वाला आरोपी कोई गुंडा मवाली नही ​बल्कि पढ़ा लिखा आरोपी है | इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर आशीष मिसाल को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है | बताया जा रहा है की मामला आपसी लेनदेन का है | 

पुलिस पूछताछ में पता चला है​ कि आरोपी आशीष मिसाल को राजेन्द्र अग्रवाल ने किसी काम के लिए 50 हजार रूपए दिए थे | मुंबई के राजेन्द्र अग्रवाल नामक शख्स ने इस निजी कार्य के लिए हामी भरी थी | हालाँकि कार्य पूरा होने के पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया | इसके चलते आरोपी ने इंदरजीत सिंह को धमकी दी | पुलिस पता कर रही है कि यह निजी कार्य आखिर क्या है ? इसका कोई आपराधिक लिंक तो नहीं | फिलहाल पुलिस राजेन्द्र अग्रवाल की तलाश में जुटी है।