रायपुर। आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल अनुसुईया उईके के अभिभाषण के साथ हुई। अपने भाषण में राज्यपाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि आप सभी गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के लिए मिलकर कार्य कर रहें हैं, मेरी सरकार ने कोरोना के संकट से निपटने और उसके संक्रमण रोकने की दिशा में बहुत ही अच्छा काम किया है, प्रवासी श्रमिकों की सकुशल घर वापसी हुई है, CM सुपोषण अभियान का असर कोरोना काल में दिखा है। लोगों को निशुल्क राशन मिला है।
राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार ने धान खरीदी में कई रिकॉर्ड एक साथ बनाये हैं, राज्य में रिकॉर्ड 93 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। राज्य सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर ऐतिहासिक कार्य किया है।
ये भी पढ़ें: अपहरण मामले में सफल कार्रवाई पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने रायगढ़ आईजी और एसपी को दी बधाई
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ को 11 विशिष्ट पुरस्कारों से केंद्र सरकार ने नवाजा है, सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता के दरवाजे तक पहुंचाया है, खेल सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है, साथ ही राज्यपाल ने गोधन न्याय योजना की तारीफ करजे हुए कहा इसने नया आयाम स्थापित किया है। बच्चों को पढ़ई तुंहर द्वार योजना शुरू की, जिससे कोरोना काल में भी बच्चों को शिक्षा मिली है, बच्चों को संविधान की जानकारी दी जा रही है, उच्च शिक्षा के लिए 4 हजार सीटों को बढ़ाया गया है।