
नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जवाबदेही से बच रही है और रक्षामंत्री ने एक घंटे के भाषण में भी इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि हमला कैसे और क्यों हुआ?
सुरक्षा में चूक का आरोप
प्रियंका गांधी ने पूछा कि पहलगाम जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल, जहां रोज़ हजारों पर्यटक जाते हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं थी? उन्होंने कहा, “न सुरक्षा इंतजाम था, न प्राथमिक चिकित्सा। सरकार ने आम नागरिकों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया।”
प्रधानमंत्री और मंत्रियों की जिम्मेदारी पर सवाल
उन्होंने कहा कि “क्या देश के नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी नहीं है? क्या गृहमंत्री और रक्षामंत्री को जवाबदेह नहीं ठहराया जाना चाहिए?” उन्होंने सरकार पर संकट के समय मौन धारण करने का आरोप लगाया।
पीड़ित की पत्नी के शब्दों का उल्लेख
प्रियंका ने सदन में पीड़ित शुभम की पत्नी के शब्द दोहराते हुए कहा – “मैंने अपनी पूरी दुनिया को खत्म होते देखा, वहां एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं था। देश ने हमें अनाथ छोड़ दिया।”
पारदर्शी जांच की मांग
उन्होंने सरकार से स्पष्ट जवाब और पारदर्शी जांच की मांग करते हुए पूछा, “हमलावर कौन थे? सुरक्षा में चूक कैसे हुई? और अब तक कौन जिम्मेदार ठहराया गया?”
सरकार की चुप्पी पर नाराजगी
प्रियंका गांधी ने सरकार की चुप्पी पर नाराजगी जताई और कहा – “अगर हम अपने ही लोगों को सुरक्षित नहीं रख सकते, तो कैसी सरकार चला रहे हैं?”