Friday, September 20, 2024
HomeEntertainmentजल्द मां बनना चाहती है प्रियंका चोपड़ा, कर रहीं हैं फैमिली प्लानिंग?, हम...

जल्द मां बनना चाहती है प्रियंका चोपड़ा, कर रहीं हैं फैमिली प्लानिंग?, हम दो हमारा एक के मामले में जाने क्या कहा पीसी ने  

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / हॉलीवुड – बॉलीवुड  की महशूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अब माँ बनने की सोच में डूबी है | कोरोना वायरस के चलते प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक के साथ घर में बंद हैं। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं। प्रियंका हर रोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई ना कोई वीडियो शेयर कर रही है | विडियो में वो अपने फैंस को कोरोना को लेकर जागरूक कर रही हैं। हाल ही में प्रियंका ने एक इंटरव्यू में मां बनने को लेकर अपनी राय जाहिर की ।

एक ब्रिटिश मैगजीन से बातचीत में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वो इस साल अपने प्रोजेक्ट्स की वजह से काम में व्यस्त हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि उनके लिए परिवार भी काफी अहम है और वो भी मां बनना चाहती हैं। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने यह भी कहा कि जब भगवान की कृपा होगी, सबकुछ सही वक्त पर हो जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि निक और वो जल्द ही फैमली प्लानिंग की सोच रहे है |

इससे साफ होता है कि प्रियंका चोपड़ा इस साल तो नहीं लेकिन अगले साल कारगर फैसला ले सकती है | उसके बाद निक-प्रियंका की फैमिली की ओर से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। पिछले साल अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन के दौरान भी प्रियंका चोपड़ा ने बच्चों को लेकर बात की थी। 

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस ने फ़िल्मी अभिनेत्रियों को “कामवाली बाई” बना दिया, इधर फिल्म शूटिंग रद्द उधर नौकर चाकर नदारद, घरेलू काम काज से हालत पस्त, ये अभिनेत्रियां खूब कोस रही है कोरोना को, लेकिन उनकी भी नेक सलाह – लॉक डाउन का पालन करे, देखे वीडियो

उन्होंने कहा था, ‘मैं जब 12 साल की थी तबसे ही मां बनना चाहती थी। मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। मैं हमेशा बच्चे चाहती थी और जब भी वक्त आएगा ऐसा हो जाएगा।’ इस इंटरव्यू में भी प्रियंका ने फैमिली प्लानिंग की बात वक्त पर छोड़ दी है।

फिलहाल प्रियंका चोपड़ा कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने की वजह से खबरों में हैं। हाल ही में प्रियंका ने WHO के डॉक्टर से लाइव चैट के जरिए कोरोनावायरस से बचाव के बारे में जानकारी ली थी। उनकी लाइव चैट का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। वीडियो में डॉक्टर उनसे बता रहे हैं कि करीब 17 से 18 महीने में कोरोना वायरस को खत्म करने वाली वैक्सीन लोगों के लिए उपलब्ध कराई जा सकती है। प्रियंका ने अपने देशवासियो से भी लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img