बियॉन्से के कॉन्सर्ट में ऑल ब्लैक लुक से Priyanka Chopra ने लूटी महफिल, हैरान कर देगी एक्ट्रेस की आउटफिट की कीमत

0
25

Priyanka Chopra Viral Photos: बॉलीवुड एक्टर प्रियंका चोपड़ाहर दिन अपने लुक्स को लेकर फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ऑल ब्लैक आउटफिट पहने हुए लंदन में बियॉन्से के रेनेसां कॉन्सर्ट में पहुंची थी. जिसके तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस दौरान कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस के साथ उनकी मां मधु चोपड़ा भी नजर आई हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको प्रियंका की उस आउटफिट के प्राइज के बारे में बताने जा रहे हैं.

लाखों में हैं एक्ट्रेस की इस आउटफिट की कीमत
बियॉन्से के इस कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा वी-नेक ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट पहने हुए नजर आई थी. इस ऑल-ब्लैक आउटफिट में प्रियंका बहुत ही गॉर्जियस लग रही थी. एक्ट्रेस की ये ड्रेस Pucci ब्रांड की है. आपको जानकर हैरानी होगी प्रियंका के इस टॉप की कीमत 570 डॉलर यानिए जो लगभग 47,053 रुपये है. वहीं स्कर्ट की बात करें तो वो 670 डॉलर यानि 55,300 रुपये है. इस हिसाबा से इस प्रियंका की इस आउटफिट की कुल कीमत 1,02,353 रुपये हो जाती है.

प्रियंका चोपड़ा ने अपना ये लुक खुले कर्ली बालों, डार्क लिपस्टिक और न्यूड मेकअप से पूरा किया है. इसके साथ ही अपने आउटफिट को उन्होंने Emilio Pucci के ब्लैक, नियॉन ग्रीन और ब्राइट पिंक कलर वाले सैंडल के साथ में पेयर किया था.

आलिया और कैटरीना के साथ इस फिल्म में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें प्रियंका चोपड़ा हाल ही में ‘सिटाडेल’ में नजर आई थीं. सीरीज में उनके रोल और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. वहीं अब बहुत जल्द एक्ट्रेस ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका पहली बार आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन स्पेस करती हुई दिखाई देंगी. तीनों सुपरस्टार की इस फिल्म निर्देशन फरहान अख्तर करने वाले हैं.