प्रियंका चोपड़ा के हाथ लगी नई हॉलीवुड फिल्म, अब जेठ और पति के साथ लगाएंगी तड़का…

0
16

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पहली बार अपने पति निक जोनस और उनके भाइयों के साथ हॉलिडे फिल्म में नजर आने वाली है. इस ब्यूटीफुल कपल को पहली बार स्क्रीन पर साथ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हॉलिडे फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल टोरंटो में चल रही है.

सामने आ रही जानकारी के अनुसार, प्रियंका को निक और जोनस ब्रदर्स के साथ सेट पर देखा गया. हॉलिडे फिल्म में निक जोनस के दोनों भाईयों को भी लीड रोल में देखा जा सकता है. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और जोनस ब्रदर्स एक साथ धमाल मचाने वाले है. हालांकि अभी तक हॉलिडे फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

नए साल पर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया था. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थी. ये तस्वीरें प्रियंका और निक के फैंस को काफी पसंद आई थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक हुडी और एक लंबा कोट कैरी किया हुआ था. देसी गर्ल के पति निक जोनस लाइट रंग की जैकेट पहनी हुई थी.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस हॉलिडे फिल्म से पहले स्क्रीन क्वींस, किंगडम और जुमांजी: वेलकम टू द जंगल में भी नजर आ चुके हैं. इस कपल ने साल 2018 के दिसंबर में जोधपुर में शादी रचाई थी. साल 2022 में उन्होंने अपनी बेटी मालती मैरी का स्वागत किया था. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि देसी गर्ल प्रियंका एसएस राजामौली के साथ जल्द ही साउथ फिल्म में भी नजर आ सकती है.